स्वास्थ्य

बर्थ कंट्रोल पिल्स खाने से पहले जान लें ये 5 ज़रूरी बातें वरना हो सकता है नुकसान

बर्थ कंट्रोल पिल्स खाने से पहले जान लें ये 5 ज़रूरी बातें वरना हो सकता है नुकसान


हाइलाइट्स

बर्थ कंट्रोल पिल्स अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने का आसान तरीका है.
बर्थ कंट्रोल पिल्स दो तरह की होती हैं, एक कॉम्बिनेशन पिल और दूसरी प्रोजेस्टिन ओन्ली पिल.
इन पिल्स में प्रेग्नेंसी से सुरक्षा करने वाले हॉर्मोन्स होते हैं.

Birth control pills: बर्थ कंट्रोल पिल्स एक ऐसा डेली पिल है, जिसमें शरीर को उसका काम करने में बदलाव लाने और प्रेग्नेंसी से सुरक्षा करने वाले हॉर्मोन्स होते हैं. हॉर्मोन्स उन केमिकल सब्सटांस को कहा जाता है, जो शरीर के अंगों की फंक्शनिंग को कंट्रोल करते हैं. इन पिल्स में मौजूद हॉर्मोन्स ओवरीज और यूटरस को कंट्रोल करते हैं. अधिकतर बर्थ कंट्रोल पिल्स कॉम्बिनेशन पिल्स होती हैं, जिसमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का मिश्रण होता है, ताकि ओव्यूलेशन से बचा जा सके. महिला अगर ओव्यूलेट नहीं होती है तो वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकती. आप पहली बार इन पिल्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. आइए जानें बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में कुछ जरूरी बातें.

ये भी पढ़ें: कॉन्स्टिपेशन को दूर करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से समझें अचूक उपाय, जिंदगी भर काम आएंगे ये टिप्स

बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में जानें यह जरूरी बातें
हेल्थलाइन के अनुसार, बर्थ कंट्रोल पिल्स को बिना किसी समस्या से कोई भी महिला ले सकती है, जो प्रेग्नेंसी से बचना चाहती है और इनके अधिकतर कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते. इन्हें लेने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों को जान लें.

प्रोटेक्शन– बर्थ कंट्रोल पिल्स दो तरह की होती हैं, एक कॉम्बिनेशन पिल और दूसरी प्रोजेस्टिन ओन्ली पिल. यह दोनों पिल्स प्रेग्नेंसी को रोकने में 100 प्रतिशत प्रोटेक्शन प्रदान नहीं करती हैं. अगर इनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह प्रेग्नेंसी रोकने में मददगार साबित हो सकती हैं.

बर्थ कंट्रोल पिल्स के फायदे- बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के अतिरिक्त लाभ भी हो सकते हैं, जैसे एक्ने कम होना, रेगुलर पीरियड्स, क्रैम्प्स, साइकिल के दौरान मूड स्विंग्स और ओवेरियन सिस्ट्स के जोखिम कम होना आदि.

माइनर साइड इफेक्ट्स- अधिकतर महिलाएं इन पिल्स को लेने के बाद किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं करती हैं, लेकिन शुरुआत में कुछ माइनर दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे जी मिचलाना, सिरदर्द, ब्लोटिंग, वजन में बदलाव आदि.

बड़ी जिम्मेदारी- बर्थ कंट्रोल पिल्स लेना एक बड़ी जिम्मेदारी है. इनके प्रभाव को बढ़ाने के लिए इन्हें रोजाना एक ही समय पर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक से घूमते-फिरते अचानक नहीं होती मौत ! यह सडन कार्डियक अरेस्ट

कभी भी कर सकती हैं लेना बंद- आप कभी भी इन पिल्स को लेना बंद कर सकती हैं. हालांकि, पूरे पैक को खत्म करने के बाद ही इन्हे लेना बंद करने की सलाह दी जाती है. अगर इन्हें लेना बंद करने के बाद आपको कोई समस्या होती है, तो डॉक्टर से बात अवश्य करें.

Tags: Health, Lifestyle, Women Health



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top