स्वास्थ्य

बढ़ती उम्र के अलावा पानी की कमी से भी धंसने लगती हैं आंखें, जानें बचाव के उपाय

बढ़ती उम्र के अलावा पानी की कमी से भी धंसने लगती हैं आंखें, जानें बचाव के उपाय


What causes eyes sink: क्या आप जानते हैं कि, नींद की कमी की वजह से आपकी आंखें अंदर धंस सकती हैं? हालांकि नींद की कमी के अलावा भी कई ऐसी बातें हैं, जिनकी वजह से आपकी आंखे अंदर की तरफ धंस सकती हैं. क्या आप जानते हैं  उन बातों के बारे में?

नींद की कमी आज के समय में एक बड़ी समस्या बन चुकी है. लगातार अनिद्रा की स्थिति बनने की वजह से शरीर कई बीमारियों से परेशान होता है. कुछ बीमारियां शरीर के अंदर होती है, तो कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जो बाहर दिखाई देती हैं. ये आपके अपीयरेंस से लेकर पर्सनैलिटी तक पर असर डालती हैं. नींद की कमी- का सीधा असर हमारी आंखों पर भी पड़ता है. इसकी वजह से भी हमारी आंखें अंदर की तरफ धंसने लगती हैं.

इसे भी पढ़ें: बार-बार चक्कर आना हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का संकेत, इस बीमारी के ये हैं शुरुआती लक्षण

हेल्थलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक धंसी हुई आंखों को आमतौर पर ‘हौलो आइज’ कहा जाता है. इस स्थिति में आंखों के आसपास की त्वचा धंसी हुई या अंदर की ओर खिंची हुई दिखाई देती है। आइ बॉल धंसे हुए नजर आते हैं. इसकी वजह से आंखों की चमक कम होने लगती है और आंखें थकी-थकी और बेजान लगने लगती हैं.

जानिए क्यों धंसती हैं आंखें
उम्र का बढ़ना – एजिंग, आंखों के धंसा हुआ दिखने की एक बड़ी वजह हो सकती है. उम्र बढ़ने के साथ ही हमारे चेहरे की स्किन सिकुड़ने लगती है और साथ ही ऊतक भी कम हो जाते हैं. हमारे शरीर में कोलोजेन का उत्पादन कम होने लगता है, जिससे हमारी त्वचा को ठीक पोषण नहीं मिलता. इसका असर आंखों के आसपास भी दिखाई देता है. मसलन डार्क सर्कल्स और आंखों का धंसना.

इसे भी पढ़ें: कभी उल्टा चलकर भी देखें, शारीरिक और मानसिक रूप से होंगे सेहत को जबरदस्त फायदे

पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन – हमारे शरीर में पानी की कमी की वजह से भी हमारी त्वचा पर बुरा असर पड़ता है. इसका असर हमारी आंखों के आस पास की त्वचा पर भी पड़ता है. पानी की कमी की वजह से आंखें धंसी हुई दिखने लगती हैं. अगर इस ओर ध्यान देते हुए पानी ढंग से पीना शुरू कर दें, तो स्किन को दोबारा ठीक कर सकता है और इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.

इन दोनों के अलावा हानिकारक यूवी किरणों का प्रभाव, नींद की कमी, चश्मे का ठीक न होना, लगातार धूल भरे इलाके में बिना चश्मे के जाने की वजह से भी होलो आइज़ की समस्या देखने को मिल सकती है.

क्या है इसका समाधान?
हौलो आइज़ से बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना और अच्छी डाइट लेना बेहद ज़रूरी है. धूप में बाहर निकलने से पहले आप अपनी आंखों के नीचे अ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. नींद अच्छी लें, कम से कम 7 से आठ घंटे की नींद ज़रूर लें. इससे जल्दी उबरने के लिए रात को सोने से पहले खीरे के टुकड़ों को आंखों के आसपास कुछ देर के लिए रखें, इससे आपको राहत महसूस होगी.

Tags: Health, Health tips



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top