हाइलाइट्स
फेस्टिव सीजन का इंतजार सबको होता है, ताकि अच्छा खाना खाने को मिले.
फेस्टिव ट्रीट्स पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं.
त्यौहारों के दौरान अपने पालतू जानवरों को ट्रीट्स न दें, इससे उनका लिवर खराब हो सकता है.
Festive Treats and pets: क्रिसमस और नया साल यानी फेस्टिव सीजन आने वाला है. यह वो मेजिकल टाइम होता है जिसका हर किसी को इंतजार होता है. पकवानों की खुशबु, सजावट, लाइट्स, गिफ्ट्स इस दौरान सब कुछ बहुत खास होता है. यह समय बड़ों के लिए बेहद रिलैक्सिंग व पीसफुल और बच्चों के लिए एक्ससाइटमेंट से भरा हुआ होता है. अगर आप पेट पैरेंट है और आपके घर में कोई पालतू जानवर है, तो इस दौरान आपको उसका खास ध्यान रखना चाहिए खासतौर पर उसके खाने पीने का.
फेस्टिव सीजन में आने वाली ट्रीटस पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं और उनके लीवर इनसे को खतरा हो सकता है. आइए जानें इस बारे में विस्तार से.
ये भी पढ़ें: Uric Acid: विटामिन सी के सेवन से कम होता है यूरिक एसिड, जानें किन फलों से मिलता है यह
क्या फेस्टिव ट्रीट्स पेट्स के लिए हानिकारक हो सकती हैं?
यू. एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार अपने पालतू जानवरों को चॉकलेट्स खाने को नहीं देनी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है. लेकिन, बात केवल यहीं तक सीमित नहीं है. हॉलिडे सीजन में आम सी लगने वाली हार्मलेस मिंट भी डॉग्स के लिए घातक हो सकती हैं, अगर उनमें जाइलिटोल (Xylitol) हो. जाइलिटोल को नैचुरली पाए जाने वाले अल्कोहल के रूप में जाना जाता है। जाइलिटोल कई फूड आइटम्स में होता है जैसे कैंडीज, च्युइंगम, कुछ पीनट बटर या बेक्ड चीजों में. इसका पालतू जानवरों जैसे कुत्तों पर इतना टॉक्सिक इफेक्ट होता है कि इससे उन्हें हाइपोग्लाइसीमिया या एक्यूट लिवर फेलियर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए इस फेस्टिव सीजन अपने पेट्स को किसी भी तरह की ट्रीट न दें या उन पर नजर रखें कि वो गलती से भी इन्हें न खाएं.
पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक फेस्टिव फूड्स
अन्य कुछ फेस्टिव फूड्स भी पेट्स के लिए हानिकारक हो सकते हैं, जैसे:
-अंगूर
-किशमिश
-मैकाडामिया नट्स
-ब्लू चीज
-फैटी फूड्स
-मीठी चीजें
-कैफीन
-कैंडीज
-डेयरी प्रोडक्ट्स
ये भी पढ़ें: इन 5 सब्जियों को खाने के अलावा स्किन पर भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए इनके फायदे
पेट्स को अल्कोहल से भी दूर रखें क्योंकि इससे भी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. जिसके सामान्य लक्षण हैं वोमिटिंग, डायरिया, कमजोरी, सांस लेने में समस्या, शेकिंग आदि. गंभीर मामलों में पेट्स में कोमा और रेस्पिरेटरी फेलियर जैसी समस्याएं भी देखी गयी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 11:44 IST
