स्वास्थ्य

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकती है परेशानी

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकती है परेशानी


हाइलाइट्स

प्रेग्‍नेंसी में अक्‍सर लोग नेगेटिव सोचने लगते हैं.
प्रेग्‍नेंसी की अनाउंसमेंट कपल पर डिपेंड करता है.
प्रेग्‍नेंसी से लोगों की व्‍यक्तिगत मान्‍यता जुड़ी होती है.

Important Things Before Announcing Pregnancy: प्रेग्‍नेंसी किसी के लिए भी आसान नहीं होती. इस दौरान कई तरह की मिक्‍स फीलिंग होती है. कभी बेहद खुशी होती है तो कभी उदासी. जिसे महिला अपने परिवार वालों से छुपा नहीं पाती. लेकिन, कई बार ऐसी खबर को दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को कब बताना चाहिए इसे लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है. कई लोगों का मानना है कि प्रेग्‍नेंसी की खबर तीन महीने बाद अनाउंस करनी चाहिए वहीं कुछ इसे बताना जरूरी नहीं समझते. प्रेग्‍नेंसी का दौर काफी नाजुक होता है जिसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है. प्रेग्‍नेंसी का अनाउंसमेंट कब करना चाहिए ये पूरी तरह से महिला की हेल्‍थ कंडीशन और कपल पर डिपेंड करता है. प्रेग्‍नेंसी का ऐलान करने से पहले हर महिला को कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.      

ये भी पढ़ें: हरी मटर का अधिक सेवन पहुंचाता है नुकसान, बॉडी में इस एक विटामिन की हो सकती है बढ़ोतरी

सबसे पहले लाइफपार्टनर को बताएं
वेरीवेल फेमिली के अनुसार प्रेग्‍नेंसी की खबर सबसे पहले लाइफपार्टनर को देनी चाहिए. प्रेग्‍नेंसी अनाउंस करने के कई रचनात्‍मक तरीके हैं जो उस विशेष क्षण को अनोखा बना सकते हैं.

कब करें अनाउंस
प्रेग्‍नेंसी का अनाउंसमेंट कब करना है ये हर कपल का पर्सनल डिसीजन होता है. कुछ परिवार खुशखबरी जल्‍दी और साधारण तरीके से शेयर करना पसंद करते हैं. तो वहीं कुछ लोग इस बात को गुप्‍त रखना चाहते हैं और सही समय का इंतजार करते हैं. अधिकतर लोग सेकेंड और थर्ड ट्राइमेस्‍टर में प्रेग्‍नेंसी अनाउंस करते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.

धार्मिक और व्‍यक्तिगत मान्‍यता
प्रेग्‍नेंसी हर किसी के लिए अलग अनुभव लेकर आती है. किसी की धार्मिक तो किसी की व्‍यक्तिगत मान्‍यता इसके साथ जुड़ी होती है. कुछ लोग प्रेग्‍नेंसी का अनाउंसमेंट करना नहीं चाहते. कई लोगों का मानना है कि प्रेग्‍नेंसी की खबर लोगों को बताने से प्रेग्‍नेंसी में रुकावटें और कठनाई आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: ज्यादा स्वीटनर बन सकता है एंजायटी की समस्या का कारण, जानिए कैसे

मिसकैरेज का डर
प्रेग्‍नेंसी में न चाहते हुए भी महिलाओं के मन में नेगेटिव विचार आने लगते हैं. खासकर शुरुआती तीन महीने लोग प्रेग्‍नेंसी छुपाते हैं ताकि किसी की बुरी नजर न लगे. साथ ही मिसकैरेज होने के डर से भी लोग खुशखबरी को दूसरों से छुपाते हैं.

प्रेग्‍नेंसी को कब और कैसे अनाउंस करना है ये डिसीजन कपल का होता है. इसलिए सह‍मती से इस बात का खुलासा करें.

Tags: Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top