स्वास्थ्य

पेट फूलने की समस्या नहीं है आम, जानिए एसाइटिस बीमारी के लक्षण और इससे बचने के उपाय

पेट फूलने की समस्या नहीं है आम, जानिए एसाइटिस बीमारी के लक्षण और इससे बचने के उपाय


Ascites Signs and Symptoms:आज कल के लाइफस्टाइल में हेल्थी रहना एक चैलेंज बन गया है. जिस तरह का खानपीन और सोने जगने का हमारा पैटर्न बनता जा रहा है, उसमें पेट दर्द, कब्ज समेत पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं आम हो गई हैं.

अगर आपका पेट हमेशा फूला हुआ रहता है, तो यह आपके सेहत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. पेट का फूला रहना एसाइटिस बीमारी की वजह से भी हो सकता है. यह बीमारी फैटी-जंक फूड और शराब का अत्यधिक सेवन की वजह से हो सकती है. इस बीमारी में व्यक्ति के पेट में लिक्विड जमा होने लगता है और धीरे-धीरे पेट फूलने लगता है. ये लिवर की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

यह भी पढ़ें- प्रोटीन में हाई सोया चंक्स को खाने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

पेट में क्यों भरने लगता है पानी
वेबएमडी के अनुसार एसाइटिस में पेट के खाली भाग में पानी भर जाता है. अगर पेट में ज्यादा पानी भर जाए, तो रोगी को उठने बैठने में तकलीफ होने लगती है. अगर सही समय पर इस बीमारी का इलाज ना कराया जाए, तो सांस लेने में तकलीफ और लिवर फैल जाने जैसी गंभीर समस्या हो सकती है. एसाइटिस में थकान, जी मचलाना, दम फूलना, थकान महसूस होना, भूख न लगना, बार-बार पेशाब लगना, सीने में जलन महसूस होना और कब्ज की समस्या देखने को मिलती है.

एसाइटिस के क्या हैं कारण
लंबे समय तक शराब पीने से पेट में तरल पदार्थ जमा होने लगता है, इससे एसाइटिस रोग होने की आशंका बढ़ जाती है. शराब पेट संबंधी बीमारियों का मुख्य कारण माना जाता है. इसके अलावा हेपेटाइटिस बी, पेट में संक्रमण, लिवर की नसों में खून के थक्के जमना और अग्नाशय में सूजन आदि भी एसाइटिस के कारण माने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: स्विमिंग करते समय कान में पानी जाने पर हो सकता है स्विमर्स इयर इंफेक्शन, जानिए बचाव का तरीका

क्या है इसका इलाज
एसाइटिस बीमारी को अगर सही समय पर आइडेंटिफाई कर लिया गया, तो इसे ठीक तरह से ट्रीट किया जा सकता है. किसी भी व्यक्ति को अगर लगातार पेट फूलने या हमेशा भरा-भरा रहने की समस्या महसूस हो, तो उन्हें बिना समय गंवाए डॉक्टर से मिलना चाहिए. इस बीमारी को समझने के लिए डॉक्टर ज़रूरत के हिसाब से ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासॉउन्ड और कई अन्य तरीके अपनाते हैं. इसके अलावा रोज खाली पेट मेथी-पानी पीना, खाली पेट लहसुन खाना भी फायदेमंद माना जाता है. साथ ही अपने खाने में नमक की मात्रा को सीमित करना चाहिए. हालांकि किसी भी तरह के एक्सपेरिमेंट से पहले डॉक्टर से ज़रूर मिलें.

Tags: Health, Lifestyle, Liquor



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top