स्वास्थ्य

पुरुषों के सीने में दर्द हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का संकेत ! यहां जानें जरूरी बातें

पुरुषों के सीने में दर्द हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का संकेत ! यहां जानें जरूरी बातें


हाइलाइट्स

ब्रेस्‍ट कैंसर होने पर चेस्‍ट में दर्द हो सकता है.
ब्रेस्‍ट कैंसर में निप्‍पल से आ सकता है खून.
कैंसर होने पर छाती के साइज में आता है बदलाव.

Breast Cancer Sign In Men: अधिकतर लोगों ने सिर्फ महिलाओं में होने वाले ब्रेस्‍ट कैंसर के बारे में सुना होगा, लेकिन पिछले कुछ सालों में पुरुषों में होने वाले ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले काफी बढ़े हैं. जी हां, महिलाओं की ही तरह पुरुषों को भी ब्रेस्‍ट कैंसर होता है. ब्रेस्‍ट कैंसर तब होता है जब पुरुष के ब्रेस्‍ट टिशू में कैंसर सेल्‍स का विकास होता है. जैसा कि अधिकांश कैंसर में होता है कि इसके शुरुआती लक्षण पहचान में नहीं आते, जिस वजह से ये शरीर में फैलने लगता है और गंभीर हो जाता है. कई पुरुष लक्षणों की अनदेखी भी करते हैं. हालांकि ब्रेस्‍ट कैंसर होने पर ब्रेस्‍ट टिशूज को सर्जरी करके हटा दिया जाता है, जिसके लिए कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी का सहारा लिया जाता है. इसका उपचार बीमारी की स्‍टेज के अनुसार किया जाता है.

पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षण
पुरुष अधिकतर ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं. द सन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रेस्‍ट कैंसर अधिकतर 60 से 70 वर्ष तक के पुरुषों में पाया जाता है लेकिन ये किसी भी उम्र में हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना और नियमित रूप से जांच कराना महत्‍वपूर्ण है. कैंसर होने पर पुरुषों में कुछ लक्षण देखे जा सकते हैं. इसमें छाती के आकार या आकृति में परिवर्तन, छाती या आर्मपिट में छोटी या दर्दरहित गांठ, छाती और आर्मपिट में सूजन, निप्‍पल का अचानक उलट जाना, छाती में बड़ा दाना, निप्‍पल से खून बहना और प्रभावित क्षेत्र में त्‍वचा में अल्‍सर होना आदि लक्षण शामिल हैं.

ब्रेस्‍ट कैंसर के कारण
ब्रेस्‍ट कैंसर के लिए कई कारण जिम्‍मेदार हो सकते हैं. ब्रेस्‍ट कैंसर या हाई एस्‍ट्रोजन स्‍तर के पारिवारिक इतिहास वाले पुरुषों को अधिक खतरा हो सकता है. सामान्‍य तौर पर सभी पुरुष एस्‍ट्रोजन नामक हार्मोन की थोड़ी मात्रा का उत्‍पादन करते हैं लेकिन हाई एस्‍ट्रोजन लेवल कैंसर का कारण बन सकता है. ब्रेस्‍ट कैंसर के अन्‍य कारण– अधिक उम्र, मोटापा, टेस्टिकल में चोट, धूम्रपान और अधिक शराब का सेवन भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कार्बोहाइड्रेट्स इंटेक कम करने के लिए खाने-पीने की इन चीजों से बनाएं दूरी

क्‍या है ब्रेस्‍ट कैंसर का उपचार?
ब्रेस्‍ट कैंसर के उपचार में अक्‍सर सर्जरी, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के माध्‍यम से प्रभावित टिशू को हटा दिया जाता है. समय रहते यदि इसके लक्षणों को पहचान लिया जाए तो इसका सही उपचार किया जा सकता है. पुरुषों में होने वाले ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षण महिलाओं की तरह होते हैं लेकिन इसके लक्षणों को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ब्रेस्‍ट कैंसर से बचने के लिए समय-समय पर जांच कराना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: मूंगफली को उबालकर खाना क्‍यों है सबसे अच्‍छा तरीका, जानें इसके फायदे

Tags: Cancer, Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top