स्वास्थ्य

पीलिया के लिए रामबाण इलाज है ये जूस, पीने से सेहत हो जाएगी टनाटन; और भी हैं कई फायदे 

पीलिया के लिए रामबाण इलाज है ये जूस, पीने से सेहत हो जाएगी टनाटन; और भी हैं कई फायदे 


मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जूस स्वास्थ्य के लिए बड़े लाभकारी होते हैं, ऐसा ही काले गन्ने का जूस भी है. जो पीलिया बीमारी के लिए रामबाण कहलाता है. इस जूस का सेवन करने से पीलिया की बीमारी खत्म हो जाती है. महाराष्ट्र में इन गन्नों की खेती सबसे अधिक होती है. पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में महाराष्ट्र से काले गन्ने लाकर बेचे जा रहे हैं. यहां पर मात्र ₹30 में गन्ना मिल रहा है. बुरहानपुर जिले में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर एक दर्जन से अधिक लोग दुकान लगाकर यहां काले गन्ने बेच रहे हैं. खरीदी करने के लिए लोग भी उनकी दुकानों पर पहुंच रहे हैं.

जब लोकल 18 की टीम ने काले गन्ने बेचने वाले सोपान सोनी से बात की तो उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में काले गन्ने की सबसे अधिक खेती होती है. इसको पूजन के साथ पीलिया की बीमारी के लिए भी उसे किया जाता है. इसका जूस पीने से पीलिया की बीमारी खत्म हो जाती है. इस काले गन्ने के जूस में कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम और फास्फोरस की सबसे ज्यादा मात्रा में रहता है. इसलिए इसे रामबाण जूस भी कहा जाता है.

गन्ना बीमारी के लिए है लाभकारी
जब हमने जिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि गन्ना पीलिया की बीमारी के लिए भी लाभकारी होता है. इसका जूस पीना चाहिए और यदि कोई पीलिया बीमारी से पीड़ित मरीज भी इसका रोजाना सेवन करता है तो उसकी बीमारी भी दूर होगी.

महाराष्ट्र के काले गन्नों की बुरहानपुर में डिमांड
महाराष्ट्र के काले गन्नों की बुरहानपुर में सबसे अधिक डिमांड है. महाराष्ट्र के किसान सबसे अधिक काले गन्ने की खेती करना पसंद करते हैं. वहीं से बुरहानपुर और महाराष्ट्र के व्यापारी बुरहानपुर जिले में काले गन्ने लाकर बाजार में बेच रहे हैं. अब लोग भी इसे खरीद कर काले गन्ने का जूस पी रहे हैं.

Tags: Health, Latest hindi news, Life style, Local18, Mp news



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top