स्वास्थ्य

न बीपी था न डायबिटीज, फिर भी 42 साल के शख्स को क्यों आया हार्ट अटैक, अपोलो के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

न बीपी था न डायबिटीज, फिर भी 42 साल के शख्स को क्यों आया हार्ट अटैक, अपोलो के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी


हाइलाइट्स

डॉक्टर भी हैरान रह गए जब पाया गया कि शख्स की आर्टरीज में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज हो गया है
इससे पहले न तो कभी ब्लड प्रेशर की शिकायत थी न ही कभी डायबिटीज के लक्षण सामने आए थे.

No BP, diabetes man gets silent heart attack: बिना डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के भी हार्ट अटैक आ सकता है. हाल ही में एक 42 वर्षीय शख्स को अचानक गाड़ी चलाते समय कार्डिएक अरेस्ट आ गया. आपात स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. कई तरह से उसे इलाज किया गया लेकिन वहां हालत नहीं सुधरी तो उसे अपोलो इंद्रप्रस्थ अस्पताल नई दिल्ली पहुंचाया गया. जांच के बाद परिणाम से वहां के डॉक्टर भी हैरान रह गए जब पाया गया कि शख्स की आर्टरीज में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज हो गया है जबकि उस शख्स को इससे पहले न तो कभी ब्लड प्रेशर की शिकायत थी न ही कभी डायबिटीज के लक्षण सामने आए थे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित मित्तल ने बताया कि अपोलो में उस शख्स को कैथ लैब में रखा गया जहां उसकी तत्काल एंजियोग्राफी हुई. इसमें देखा गया कि हार्ट की मेन आर्टरी में 99 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक ब्लॉकेज हो गया. इसके तुरंत बाद एंजियोप्लास्टी किया गया. इसके बाद हार्ट का रिद्म और फंक्शन थोड़ा स्टेबल होने लगा.

कई बार कार्डिएक अरेस्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अपोलो अस्पताल में दो दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहने के बाद उसे वेंटिलेटर से हटाया गया. जब उसका हार्ट 30 प्रतिशत तक काम करने लगा तब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल उसका हार्ट 60 प्रतिशत तक काम कर रहा है लेकिन डॉक्टरों की टीम को इस स्थिति तक लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के ही कार्डियो थोरेसिक सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ मुकेश गोयल ने बताया कि वास्तव में यह बहुत ही क्रिटिकल केस था. यहां आने से पहले हर मिनट मरीज की स्थिति बिगड़ती जा रही थी. उसे बार-बार कार्डिएक अरेस्ट आ रहा था. कई बार उसे शॉक थेरेपी और सीपीआर दिया गया. इसके बावजूद स्थिति सुधर नहीं रही थी. इस स्थिति के बाद उसे अपोलो अस्पताल लाया गया. हम लोगों ने बहुत तेजी एंजियोप्लास्टि किया.

बिना बीपी शुगर इस स्थिति में आया कैसे

डॉ. गोयल ने बताया कि युवा उम्र में इस तरह के साइलेंट हार्ट अटैक का मामला बहुत कम देखने को मिलता है. यह एक तरह का अनोखा केस था. उन्होंने कहा कि आपकी आर्टरीज में 30 से 40 प्रतिशत तक प्लाक हो सकता है. प्लाक का मतलब है कि हार्ट को खून पहुंचाने वाली धमनियों में कोलेस्ट्रॉल यानी चिपचिपा गंदा पदार्थ जमा होने लगता है. यह गंदा प्लाक सामान्य गतिविधियों में कोई बाधा नहीं डालता है. यही कारण है कि इसका पता नहीं चलता है. इसमें यदि आप जांच कराएं तो कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल भी हो सकता है और नहीं भी हो सकता है. लेकिन कुछ ऐसे कारक हैं जो इस 40 प्रतिशत ब्लॉकेज को तेजी से बढ़ा सकते हैं. इन्हीं में से एक है तनाव. यदि आपका तनाव जोखिम की स्थिति में आ जाता है तो आर्टरी में 40 प्रतिशत ब्लॉकेज से बढ़ने में तनिक भी देर नहीं लेगगा और यह साइलेंट हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट के रूप में सामने आ जाएगा.


अब कैसी है मरीज की स्थित
डॉक्टर के मुताबिक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्हें दवाइयां दी गई है. फिलहाल उसका हार्ट 60 प्रतिशत तक काम कर रहा है. उसे खून पतला करने की दवा भी दी गई है. साथ ही कॉलेस्ट्रोल को और कम करने के लिए भी दवा दी गई है, जिससे खतरा टल गया है. 2-3 महीने बाद यह शख्स 30 से 40 मिनट तक साइकिल और 3-4 किलो मीटर पैदल चलने में सक्षम हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में आपकी 5 गलतियां खून में बढ़ाता है गंदा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक का भी खतरा, यह है कंट्रोल का तरीका
इसे भी पढ़ें- झट से बाहर आएगा शरीर का गंदा फैट, हार्वर्ड की रिसर्च ने बताए 5 उपाय, हार्ट की बीमारी की भी हो जाएगी छुट्टी

इसे भी पढ़ें-शराब पीने के बाद बढ़ जाती है फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने का हुनर, यह हम नहीं कह रहे, रिसर्च में किया गया है दावा

Tags: Health, Health tips, Heart attack, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top