स्वास्थ्य

निजी पलों के दौरान ये हरकत पड़ सकती है भारी, आनंद के चक्कर में गले के कैंसर को दावत!

निजी पलों के दौरान ये हरकत पड़ सकती है भारी, आनंद के चक्कर में गले के कैंसर को दावत!


प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी का निजी पल उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है. जीवनसाथी के साथ बिताया गया यह पल उनमें नई ऊर्जा और साकारात्मक सोच लाती है. इससे दोनों के बीच की बॉन्डिंग और मजबूत होती है. सृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए ये पल बेहद अहम होते हैं. लेकिन एक ताजा साइंटिफिक रिसर्च के नतीजे आपको इस पल में भी थोड़ा सचेत रहने की ओर इशारा कर रहे हैं.

इंटरनेशनल हेल्थ वेबसाइट मेडिकल न्यूज टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका फिजिकल रिलेशन के दौरान आनंद के लिए कुछ ऐसी हरकत करते हैं, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के बीच फिजिकल रिलेशन नितांत जरूरी चीज है. यह एक ऐसी चीज है जिस पर इस रिश्ते की पूरी इमारत खड़ी रहती है. इसमें अपने साथियों की संतुष्टि भी काफी अहमियत रखती है, लेकिन इसी संतुष्टि के चक्कर में कई बार साथी कुछ ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिससे कि वे जानलेवा बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

यहां हम बात कर रहे हैं ह्यूमन पैपिल्लोमा वायरस (human papillomavirus) की. संक्षेप में इसे HPV कहा जाता है. यह एक ऐसा वायरस है जो इंसान के गले में कैंसर का कारण बन सकता है. पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका आवेश में आकर या फिर अपने पार्टनर को ज्यादा आनंद देने की कोशिश में फिजिकल के साथ ओरल संबंध स्थापित करते हैं. ऐसा आमतौर पर वे अपने साथी को आनंद की चरम अनुभूति कराने के लिए करते हैं. इस क्रिया को मुख मैथुन नाम दिया गया है. लेकिन एक ताजा रिसर्च में दावा किया गया है कि इस दौरान हमारे निजी अंगों से एक खास वायरस पैदा होते हैं जो आपको गला के कैंसर का मरीज बना सकते हैं.

सबसे ज्यादा संक्रमित करने वाला वायरस 
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में HPV को यौन क्रिया के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमित करने वाला वायरस बताया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस के कारण आपकी पूरी जिंदगी तबाह हो सकती है. अगर आप यौन क्रिया से संबंधित बीमारी का शिकार हो जाते हैं तो अपने साथी को संतुष्ट करने की बात तो दूर आपको शारीरिक संबंध बनाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में डॉक्टर लगातार आपको सचेत करते हैं कि आप शारीरिक संबंध बनाते समय उचित हाइजीन और प्रोटेक्शन का पालन करें.

डॉक्टरों ने मुख मैथुन, HPV और गले के कैंसर के बीच संबंध को लेकर अध्ययन किया. इस अध्ययन में पाया गया कि मुख मैथुन से सीधे तौर पर गले का कैंसर नहीं होता है, लेकिन इससे HPV के संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है. दरअसल, HPV हमारे बॉडी सेल्स में ऐसा बदलाव करते हैं जिससे कुछ समय बाद वह गले के कैंसर में तब्दील हो जाते हैं. इसके साथ ही अगर आप शराब का सेवन और धूम्रपान करते हैं तो आपमें यह रिस्क काफी बढ़ जाता है.

अब सवाल उठता है कि मुख मैथुन कितना सुरक्षित है? दरअसल, पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को चरम आनंद की प्राप्ति कराने के लिए ऐसा करते हैं लेकिन ऐसा करने में कई तरह के जोखिम हैं. आप बीमारियों को दावत दे रहे होते हैं. इसी जोखिम को देखते हुए अमेरिका और यूरोप के तमाम देशों में HPV वैक्सीन उपलब्ध है. इस वैक्सीन को लगवाने के बाद इंसान के HPV संक्रमण का शिकार होने का चांस काफी कम हो जाता है.

HPV और कैंसर
HPV इंफेक्शन सीधे तौर पर ओरल कैंसर का कारण नहीं बनते. इस वायरस की वजह से हम यौन क्रिया के दौरान फैलने वाली बीमारी (STD) के शिकार हो जाते हैं. यह वायरस हमारे बॉडी सेल्स को संक्रमित करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में गले के कैंसर के 70 फीसदी मामलों में इस वायरस को जिम्मेदार पाया गया है. यह कैंसर इंसान के कंठ से शुरू होकर हमारे जीभ तक फैलता है.

HPV संक्रमण का इलाज
जहां तक इस संक्रमण के ठीक होने की बात है तो रिसर्च में दावा किया गया है कि शुरुआत में पता चल जाने के बाद इस वायरस को दो साल के इलाज से खत्म किया जा सकता है, लेकिन अगर आप धूम्रपान या नशा करते हैं तो आपमें इस वायरस को खत्म करने में दिक्कर आ सकती है. धूम्रपान या नशा करने वालों के गले के अंदर की स्कीन में इम्यून सेल्स डैमेज हो जाती है.

Tags: Heath, Physical relationship



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top