Vomiting in babies after feeding: उल्टी होने की कई वजह हो सकती है. जिनमें गर्मी, तबियत बिगड़ना, भूख से ज्यादा खाना, खराब या बासी खाना, किसी तरह का इंफेक्शन या पेट खराब होने जैसी वजहें शामिल हैं.ये तो हुई बड़ों की बातें, वहीं अगर दूधमुंहे बच्चे की बात करें, तो कई बार आपने देखा होगा बच्चे दूध पीते ही उल्टी कर देता है. जिसे लेकर पैरेंट्स कई बार चिंतित हो जाते हैं. ऐसे में आपको घबराना नहीं है.
बच्चों में दूध पीने के बाद उल्टी आना आम बात है. हेल्थलाइन के मुताबिक इस स्थिति में घबराने की जगह पैरेंट्स कुछ खास बातों का ध्यान रखें. बच्चों में ऐसा होना सामान्य है कई बार खानपान में बदलाव होने या दिनचर्या बदलने पर ऐसा होना मुमकिन है. यह पेट खराब होने का कोई संकेत नहीं होता है, बल्कि उल्टी होना इस बात की और इशारा करता है कि बच्चे का डाइजेशन सिस्टम ठीक है. वहीं बच्चों को उल्टी करने के बाद अच्छी नींद आती है.
ये भी पढ़ें: जानिए औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी छोटे बच्चे को कब और कैसे दें, इसकी अधिकता पहुंचा सकती है नुकसान
बच्चों में उल्टी के कारण
– बच्चे को जो दूध पिलाया जाता है, वह उसके पेट में मस्कुलर ट्यूब यानी इसोफेगस के जरिए पहुंचता है. इसोफागस और पेट के बीच एक मसल्स रिंग मौजूद होती है, जो दूध पीने के बाद बंद हो जाती है. जिसके कारण दूध वापस इसोफेगस में जाकर उल्टी का कारण बनता है.
– बच्चों का पेट बहुत छोटा होता है, इसीलिए दूध की थोड़ी सी मात्रा ही उनके लिए काफी होती है. कई बार ज़रूरत से ज़्यादा दूध पिलाने से भी उन्हें उल्टी हो सकती है.
– कई बार बच्चों को कब्ज की परेशानी हो जाती है, जिससे पाचन ठीक प्रकार से नहीं होता है, इस कारण उल्टियां हो सकती है.
– बच्चों में उल्टियां कई बार सर्दी जुखाम, बुखार, गर्मी और इंफेक्शन के कारण भी हो सकती है. ऐसे में आपको तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: नवजात को पीलिया होना क्या आम बात है? जानिए इसका उपचार कैसे और कब करना चाहिए
बच्चों के दूध पीने के बाद उल्टी से इस प्रकार बचाव कर सकते हैं
– उल्टी को रोकने के उपाय उसके कारण पर निर्भर कर सकते हैं.
– बच्चे को दूध देते समय उसकी मात्रा कम ही रखें.
– बच्चे को दूध पिलाते वक्त जल्दी ना करें, बल्कि उसे दूध आराम से पिलाएं.
– दूध पिलाने के बाद बच्चे को डकार दिलवाना ना भूलें.
–बच्चे को दूध पिलाते वक्त उसके सर और छाती को सहलाना ठीक रहता है.
– आपको ध्यान रखना है बच्चा दूध पीने के तुरंत बाद खेलकूद ना करें.
–अगर बच्चे को दूध बोतल से पिलाते हैं तो ध्यान रखें कि उस बोतल का छेद छोटा हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Child Care, Health, Kids
FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 22:30 IST
