स्वास्थ्य

तलवे में गर्मी और ये 7 संकेत है लीवर के ठप होने की आहट, इग्नोर करेंगे तो शरीर की फैक्टरी पर आ जाएगी आफत

तलवे में गर्मी और ये 7 संकेत है लीवर के ठप होने की आहट, इग्नोर करेंगे तो शरीर की फैक्टरी पर आ जाएगी आफत


हाइलाइट्स

पैरों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन भी लिवर के डैमेज होने के संकेत हो सकते हैं.
पैरों के निचले हिस्से यानी तलवे गर्म होने लगे तो समझिए लिवर पर संकट आने वाला है.

Liver Disease Sign in Feet: लिवर हमारे शरीर में 500 से ज्यादा काम करता है. लिवर हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल, हार्मोन सहित कई चीजों को बनाता है. लिवर ही भोजन में जाने वाले सभी तरह के टॉक्सिन को निकालकर बाहर फेकता है. लिवर भोजन को पचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए अगर लिवर खराब हो जाए तो जिंदगी पर संकट आने लगता है. हालांकि लिवर हमारे शरीर का ऐसा अंग जो अपने उपर किसी भी संकट के आने पर खुद इसका समाधान निकाल लेता है लेकिन जब आप इस पर ज्यादा संकट डालने लगेंगे तो इसकी क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है. चूंकि लिवर बहुत देर से खराब होती है, इसलिए इसके संकेत भी धीरे-धीरे दिखते हैं. ऐसे में ये संकेत हमारे लिए सतर्क होने की चेतावनी है. इसके बावजूद अगर हम इन संकेतों को नजरअंदाज करेंगे तो लिवर पर आफत आना तय है. ऐसे में तलवे में दिखे कुछ संकेत के प्रति हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत है.

लिवर खराब होने की निशानी तलवे में

1.तलवे में खुजलाहट-ब्रिटिश वेबसाइट मिरर के मुताबिक जब तलवे में अक्सर खुजलाहट हो तो और यह आसानी से न जाए तो समझना चाहिए कि लिवर पर कोई आफत आ गई है. खासकर अगर तलवे के नीचले हिस्से में ज्यादा खुजलाहट हो तो लिवर के डैमेज होने के संकेत हैं.

2. तलवे में सूजन और दर्द-कुछ लोगों को अक्सर पैरों के निचले हिस्से या तलवे में सूजन हो जाती है और दर्द होने लगता है. लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर ऐसा अक्सर हो जाता है तो इसका मतलब है कि लिवर में कुछ न कुछ गड़बड़ है. अगर ज्यादा दिनों तक इग्नोर करेंगे तो लिवर डैमेज होने लगेगा.

3. पैरों से बदबू-अगर पैरों खासकर तलवे से अक्सर बदबू आती है तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. पैरों में बदबू खराब लिवर की निशानी हो सकती है.

4. पैरों का गर्म होना-कुछ स्थितियों में अगर पैरों के निचले हिस्से यानी तलवे गर्म होने लगे तो समझिए लिवर पर संकट आने वाला है. जब लिवर खून को सही से साफ नहीं कर रहा हो तो तलवे गर्म हो सकता है.

5. पैरों एडिमा-यह ऐसी बीमारी है जिसमें पैर सूज जाती है और उसमें गड्ढे होने लगते हैं. यह स्थिति लिवर के सही से काम न करने के संकेत हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

6. पैर के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन-पैरों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन भी लिवर के डैमेज होने के संकेत हो सकते हैं.

7. पैर के नाखूनों का सफेद होना-अगर पैरों के नाखून सफेद होने लगे तो यह भी लिवर खराब होने के संकेत हो सकते हैं. हालांकि ये सभी संकेत अन्य कारणों से भी हो सकते हैं लेकिन इन स्थितियों में डॉक्टरों से दिखाना जरूरी है. डॉक्टर सही से समझ पाएंगे कि ये निशानी लिवर खराब होने के संकेत है या नहीं.

इसे भी पढ़ें-डायबिटीज है, कोई बात नहीं, इन 5 अनमोल पत्तियां को सुबह-सुबह चबाइए, डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होगी

इसे भी पढ़ें-ये 7 संकेत बताएंगे कि आप जीएंगे 80 साल से ज्यादा, चौंकिए नहीं, अपने आप में टटोलिए कि इनमें से कितने साइन हैं आपमें

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top