स्वास्थ्य

डैमेज स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है विटामिन सी सीरम, जानें डेली रूटीन में इसके फायदे

डैमेज स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है विटामिन सी सीरम, जानें डेली रूटीन में इसके फायदे


हाइलाइट्स

स्किन केयर रूटीन में शामिल करें विटामिन-सी सीरम
विटामिन-सी सीरम पिगमेंटेशन और फाइन लाइंस को दूर करता है
विटामिन-सी सीरम कॉलेजन को बढ़ाने में और मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करने में है सहायक

Vitamin C Serum Benefits:  ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर आज बाजार में अनगिनत उत्पाद मौजूद हैं, जो स्किन को स्मूथ या ग्लोइंग बनाने का दावा करते हैं. इन्हीं मे से एक है विटामिन-सी सीरम. इस सीरम की डिमांड पिछले कुछ समय से स्किन केयर रूटीन में अचानक से बढ़ गई है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी जैसे गुण स्किन के लिए लाभकारी माने जाते हैं. इसलिए स्किन से जुड़ी परेशानी जैसे सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह स्किन डैमेज होना  या हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या होना. ऐसे ही अन्य त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: गुजरते साल के साथ इन बुरी आदतों को कहें गुडबाय, हैप्पी बन जाएगा न्यू ईयर

विटामिन-सी सीरम के 5 जबरदस्त फायदे:
हेल्थलाइन के अनुसार, विटामिन-सी सीरम आमतौर पर लगभग सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है और खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल के साथ आप अपनी अन्य स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं. 

एजिंग की समस्या- विटामिन-सी सीरम एजिंग के साइन को कम करता है और स्किन को चमकदार बनाता है. इसमें पाएं जाने वालें तत्व मेलेनिन प्रोडक्शन को रोकने में मदद करते हैं जिससे दाग-धब्बे और अन इवन टोन की समस्या को दूर किया जा सकता है.

स्किन पर सूजन की समस्या- विटामिन-सी सीरम में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन पर होने वाली सूजन को कम करने में हेल्प करते हैं. इसके अलावा विटामिन-सी सीरम स्किन को हाइड्रेट बनाता है जिससे स्किन ग्लोइंग नजर आती है.

हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या- स्किन पर होने वाली हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को कम करने में विटामिन-सी सीरम काफी हद तक कारगर साबित होता है. इसके रोजाना इस्तेमाल से कुछ ही दिन में त्वचा में फर्क साफ दिखने लगता है.

डार्क सर्कल- आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे या डार्क सर्कल को भी कम करने में विटामिन सी सीरम के लाभ मिल सकते हैं. वहीं अगर आंखों के नीचे फाइन लाइंस नजर आने लगी है, तो इसे भी दूर करने में सहायक है.

ये भी पढ़ें: क्रिस्‍मस पर भी हेल्‍थ का रखें ध्‍यान, इन एपिटाइजर को बनाएं पार्टी की जान

कॉलेजन प्रोडक्शन- स्किन के कॉलेजन प्रोडक्शन को स्वाभाविक रूप से बूस्ट करने में विटामिन-सी सीरम बेहतरीन काम करता है, कॉलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है जो हमारी स्किन में अपने आप बनता है और समय के साथ ये कम होता चला जाता है. लो कॉलेजन लेवल के चलते स्किन में ड्राइनेस, फाइन लाइंस आदि की समस्या होने लगती है.

Tags: Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top