Diabetes And Smoking: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो यह पूरे जीवन भर मरीज के साथ रहती है. इसे अपनी आदतों में बदलाव करके कंट्रोल करने के सिवाय कोई और कारगर इलाज नहीं है. डायबिटीज पूरी तरह से लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान की वजह से होने वाली बीमारी है. डायबिटीज काफी पुरानी बीमारी है लेकिन पिछले कुछ समय में इसके मामले तेजी से समाने आए हैं. कुछ समय पहले तक इस बीमारी को बुजुर्गों की बीमारी के तौर पर जाना जाता था, लेकिन अब इससे कम उम्र के बच्चे भी पीड़ित हो रहे हैं.
डायबिटीज की समस्या तब होती है जब अग्नाशय पर्याप्त रूप से इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता. ऐसी कंडीशन में मरीज को बाहर से इंसुलिन के इंजेक्शन देने पड़ते हैं. इंसुलिन की कमी से खून में शर्करा की मात्रा बढ़ने लगती है. मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए लाइफस्टाइल और खानपान में बदालव करना जरूरी होता है. हालांकि कुछ ऐसी आदतें भी होती हैं जो डायबिटीज को बढ़ावा देती हैं. न्यूट्रिसिनिश्ट अंजली मुखर्जी ने धूम्रपान और डायबिटीज को लेकर बड़ी बातें बताई हैं.
एक्सपर्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि कैसे धूम्रपान मधमेह को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि वैसे भी मधुमेह को कंट्रोल करना चुनौतीपूर्ण है और धूम्रपान करना इसे और कठिन बना देता है. धूम्रपान डायबिटीड को बढ़ाने के साथ साथ कई और गंभीर बीमारियों के लिए भी खतरा है. हालांकि मुधमेह रोगियों के लिए इससे और अधिक खतरा होता है…
धमनियां सख्त हो जाती है: यदि आप डायबिटीज से पीड़ित हैं और धूम्रपान करते हैं तो इससे आपकी धमनियां और अधिक सख्त हो जाती हैं. इससे मधुमेह के लक्षण और बिगड़ जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diabetes, Health
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 16:00 IST
