स्वास्थ्य

गर्भवती होने पर सिर्फ पीरियड ही मिस नहीं होते, ये संकेत भी करते हैं इशारा

गर्भवती होने पर सिर्फ पीरियड ही मिस नहीं होते, ये संकेत भी करते हैं इशारा


Pregnancy-अगर आप प्रेगनेंट हो जाती हैं तो आपके दिमाग में इस ओर सबसे पहला संदेह तब होता है जब आपका पीरियड मिस हो जाता है. लेकिन कुछ महिलाएं यह भी सोचती हैं कि हो सकता है खराब लाइफस्टाइल या किसी अन्य कारण की वजह से भी उनका पीरियड मिस हो गया है. इसलिए वे सिर्फ इस लक्षण के आधार पर यह नहीं मानती हैं कि वे सच में गर्भवती हैं. मेडिकल न्यूज़ टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार पीरियड मिस होने से पहले भी बॉडी कुछ संकेत देती है. गर्भवती होने के इन लक्षणों के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके. इसलिए निम्न लक्षण प्रेग्नेंसी के शुरुआत में ही देखने को मिल सकते हैं. इसलिए अगर महिला गर्भवती होने के लिए प्लान कर ही हैं तो इन लक्षणों पर जरूर अपनी नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: झूठ बोलने लगे हैं बच्चे? आसान तरीकों से सुधारें ये आदत

संकेत जो बताते हैं की महिला गर्भवती है
– बहुत ज्यादा थकान महसूस होना.
– कब्ज होना.
– ब्रेस्ट में सूजन आना, दर्द होना या फिर उनमें अकड़न महसूस होना.
– निपल्स का रंग पहले से थोड़ा अधिक गहरा हो जाना.
– सिर में दर्द होना.
– हार्मोनल बदलाव आने के कारण बार-बार पेशाब के लिए जाना.
– पहले जिन चीजों से प्यार था अब उनकी स्मेल भी बर्दाश्त न कर पाना.
– फूड क्रेविंग होना.
– अचानक से मूड और जज्बातों में बदलाव आना जैसे एंजायटी बढ़ जाना, किसी भी समय एनर्जी में कमी महसूस होना.

ये भी पढ़ें: देर रात को भूख लग जाती है? इन फूड्स को खाने से मिलेगा पोषण

– स्पॉटिंग होना या फिर हल्की ब्लीडिंग होना जिसे इंप्लांटेशन ब्लीडिंग भी कहा जाता है. यह पहले तीन महीने में ज्यादा देखने को मिलती है और आप के पीरियड के समय से थोड़ी पहले ऐसा हो सकता है.
– टखनों और पैरों में सूजन आना.
– सीने में जलन होना.
– बच्चे के बड़े होने के साथ-साथ चलने फिरने में दिक्कत आना.
– हिप्स में या कमर में बहुत ज्यादा दर्द होना जो कि प्रेग्नेंसी के अंत में बढ़ता जाए.
– ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में बदलाव आते रहना. अक्सर यह दोनों चीजें बढ़ती रहती हैं.
– ब्रेस्ट में मिल्क प्रोडक्शन होना. यह भी तीन महीने के बाद ही देखा जाने वाला लक्षण है जो कि अर्ली प्रेग्नेंसी में नहीं दिख पाता है.
– कुछ अंगों में काफी दर्द होना.

Tags: Lifestyle, Pregnancy



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top