हाइलाइट्स
बॉडी में नाइट्रोजन की कमी होने पर बार-बार फ़ूड क्रेविंग होती है.
नींद पूरी न होने की वजह से कार्ब्स क्रेविंग हो सकती है.
Food Craving: बहुत लोगों को बार-बार कुछ न कुछ खाने का मन करता रहता है. नॉर्मल तौर पर भले ही ये फ़ूड क्रेविंग किसी को बुरी न लगती हो, लेकिन ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है. ये फ़ूड क्रेविंग रिफाइंड कार्ब से भरपूर चीजें खाने की ओर आकर्षित करती है, जो आपकी सेहत के लिए सही नहीं है.
दिन भर बार-बार कुछ खाने की क्रेविंग किसी चैलेंज से कम नहीं होती है. ऐसे में जहां ये आपको सिंपल और रिफाइंड कार्ब से भरपूर चीजों को खाने के लिए ललचाती है, तो दूसरी ओर आपकी हेल्थ को भी इफेक्ट कर सकती है. इस बारे में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट राशि चौधरी ने कार्ब क्रेविंग की खास तीन वजहों के बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है.
ये भी पढ़ें: प्यास लगने पर ही पीते हैं पानी? इस समय पर पीना होता है बेस्ट, जानें महिला और पुरुष कितनी मात्रा में करें सेवन
प्रोटीन की कमी
बॉडी में प्रोटीन की कमी फ़ूड क्रेविंग पैदा करती है, जिसकी वजह से हम बार-बार कुछ खाना चाहते हैं. शरीर में जब प्रोटीन की कमी होती है तो ऐसी चीजों को खाने का मन करता है जो बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी देने में मदद करती हैं. आमतौर पर बॉडी की ये जरूरत कार्बोहाइड्रेट के जरिए पूरी होती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मसल्स को बेहतर बनाए रखने, टिशू की मरम्मत और एंजाइम्स सिंथेसिस के लिए बॉडी में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होना जरूरी है. राशि चौधरी के मुताबिक, बॉडी वेट के प्रति किलोग्राम के लिए नॉर्मली 1 ग्राम से 1.2 ग्राम प्रोटीन का सेवन करना जरूरी होता है.
नींद पूरी न होना
अगर आप भरपूर और गहरी नींद नहीं लेते हैं तो इसकी वजह भी फ़ूड क्रेविंग हो सकती है. दरअसल, नींद न पूरी होने की वजह से इसका सीधा असर बॉडी की एनर्जी लेवल और हार्मोनल बैलेंस पर पड़ने लगता है. साथ ही घ्रेलिन जो कि भूख लगने के लिए जिम्मेदार हार्मोन है, उसमें भी बढ़ोतरी होने लगती है, जिससे लेप्टिन जो कि तृप्ति हॉर्मोन है, उसका लेवल भी कम हो सकता है. अपर्याप्त नींद की वजह से हार्माेनंस का बैलेंस बिगड़ने लगता है और इसकी वजह से भूख ज्यादा लगती है.
ये भी पढ़ें: 60 साल की होने जा रही हैं? इस तरह से रखें सेहत का ख्याल, बनी रहेंगी एकदम फिट
नाइट्रोजन की कमी
बॉडी में अगर नाइट्रोजन की कमी होती है तो इसकी पूर्ति करने के लिए प्रोटीन भंडार को तोड़ने की कोशिश करता है और प्रोटियोलिसिस की ओर बढ़ने लगता है. दरअसल, नाइट्रोजन अमीनो एसिड और प्रोटीन सिंथेसिस के लिए बहुत ही जरूरी है. ऐसे में बॉडी एनर्जी के लिए कार्बोहाइड्रेट की जरूरत महसूस करने लगता है.
कार्ब की क्रेविंग ऐसे करें दूर
फूड क्रेविंग को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी फैट, हाई फाइबर और लीन प्रोटीन वाली चीजों को शामिल कर सकते हैं. ये फ़ूड ब्लड में रक्त शर्करा के स्तर को भी स्थिर रखते हैं. साथ ही सेहतमंद रहने के लिए प्रोसेस्ड फूड्स को डाइट में कम से कम शामिल करना चाहिए.
.
Tags: Food, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 09:32 IST
