अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोग आज भी हेल्थ संबंधी नई-नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. कोविड-19 का असर लोगों पर न सिर्फ शारीरिक रूप से पड़ा है, बल्कि मानसिक तौर पर भी हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से दिल, फेफड़ा, किडनी और दूसरे अंग भी प्रभावित हुए हैं. कोविड की चपेट में आए लोगों में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ा है.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर डी.के कंसल बताते हैं कि कोरोना ने जिन्हें अपना शिकार बनाया है उनमें डिप्रेशन, एंग्जायटी, याददाश्त कमजोर होने की समस्याएं देखने को मिली हैं. कोरोना की वजह से अपनों को खोना, काफी दिन तक आइसोलेट रहना और आर्थिक रूप से कमजोर होने के तनाव की वजह से मेंटल हेल्थ पर असर देखने को मिला है.
कोविड से पीड़ित मरीजों को हो रही सांस की समस्याएं
डॉक्टर कंसल ने बताया कि ऐसे लोग जिन्हें कोरोना हो चुका है, उनमें से ज्यादातर में कफ की शिकायत मिल रही है. लंबे समय तक कफ, सांस में परेशानी और सीने में जकड़न की समस्या हो रही है. जिनको पहले से ही सांस की समस्याएं हैं, वो ज्यादा परेशान हुए हैं. कोविड के बाद लोगों में दिल की बीमारियां भी देखने को मिली हैं. लोगों के दिल की धड़कन अचानक से असामान्य हो जा रही है. ब्लड क्लॉट और हार्ट फेल जैसी शिकायतें भी आ रही हैं.
इंफेक्शन से बचाव के लिए करें यह उपाय
उन्होंने बताया कि कमजोर इम्युन सिस्टम की वजह से इन बीमारियों के होने की ज्यादा संभावना है. इनसे बचाव के लिए अपने इम्युन सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए अच्छे खान-पान के साथ अपनी दिनचर्या और लाइफ-स्टाइल में बदलाव करना होगा. साथ ही, जिन्हें इंफेक्शन की शिकायत है उन्हें अपने इम्युन सिस्टम के लिए वेक्सीनेशन करा लेना चाहिए. दिल के मरीजों को अपना कॉलस्ट्रोल और हार्ट बीट का चेकअप करा लेना चाहिए. उनको खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.
.
Tags: Corona Virus, Covid-19 Case, Hapur News, Health News, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 12:59 IST
