स्वास्थ्य

कदंब के पत्तों से मिलेगी डायबिटीज में राहत! जानिए कैसे उपयोग में लाएं

कदंब के पत्तों से मिलेगी डायबिटीज में राहत! जानिए कैसे उपयोग में लाएं


Benefits of Kadamb Leaves– कदंब के पेड़ को उसके छोटे-छोटे फूलों के लिए जाना जाता है जो संतरी या पीले रंग के होते हैं. इस पेड़ का काफी महत्व है क्योंकि इसे आयुर्वेद में कई तरह के रोगों को ठीक करने के लिए औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है. यह इंफेक्शन को ठीक करने में भी सहायक होते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि डायबिटीज के मरीज भी कदंब की पत्तियों से बीमारी को कुछ हद तक कंट्रोल सकते है. हो सकता है यह जान कर हैरानी हो रही हो लेकिन कदंब का पेड़ डायबिटीज के मरीजों के लिए सच में ही काफी लाभदायक है. इसमें अन्य लाभ जैसे इंफ्लेमेशन को कम करने वाले गुण, एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-फंगल गुण भी आदि मौजूद होते हैं. आइए जानते हैं कदंब का पेड़ डायबिटीज के मरीजों के लिए कैसे लाभदायक हो सकता है और इसका अधिकतर फायदा प्राप्त करने के लिए इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हीमोग्लोबिन की कमी से जूझ रहे हैं तो खाएं जामुन, मिलेंगे ये भी फायदे

कदंब डायबिटीज में किस तरह से लाभदायक है?
हेल्थ बेनिफिट्स टाइम्स डॉट कॉम के मुताबिक यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है और डायबिटीज के लक्षणों को कम करने में भी सहायक हैं. इसमें एंटी-डायबिटिक गुण होने के साथ साथ पोली फेनॉल्स और फ्लेवेनॉइड भी मौजूद होते हैं. इन कंपाउंड से कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म में सुधार देखने को मिलता है और इस कारण ही ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. कदंब का प्रयोग करने से हाई ब्लड शुगर के कारण नर्व, किडनी, आंखों, स्किन और पैरों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: यूरिक एसिड बढ़ने पर मूंगफली खाना सही या गलत? जानिए

कैसे प्रयोग करें?
सबसे पहले कदंब की पत्तियों को पीस लें और इनका पाउडर बना ले. इसके बाद पाउडर का रोजाना सुबह या फिर शाम को पानी के साथ या दूध के साथ सेवन कर सकते हैं.

Tags: Diabetes, Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top