स्वास्थ्य

औषधीय गुणों का भंडार है सदासुहागन का पत्ता, दवा से पहले ब्लड शुगर को कर देता है धड़ाम, विज्ञान ने भी माना लोहा

औषधीय गुणों का भंडार है सदासुहागन का पत्ता, दवा से पहले ब्लड शुगर को कर देता है धड़ाम, विज्ञान ने भी माना लोहा


हाइलाइट्स

स्टडी में दावा किया गया है कि सदाबहार फूल की पत्तियों के जूस से ब्लड शुगर को बहुत कम किया जा सकता है.
सदाबहार फूल से कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है.

Sadabahar Leaf Control Diabetes: क्या आपने सदबहार फूल देखा है. देश के लगभग हर कोनों में सदबहार फूल खिलते हैं. सदाबहार फूल में 12 महीने फूल खिलते हैं, इसलिए इसे सदाबहार फूल कहा जाता है. सदाबहार फूल औषधीय गुणों का खजाना है. सदाबहार की हर चीज में मेडिसीनल गुण है. सदाबहार फूल को कैथरैंथस रोसियस (Catharanthus roseus) कहा जाता है. इसकी जड़ और पत्तियों से डायबिटीज का इलाज किया जाता है जबकि इसके फूल से वात्त दोष को दूर किया जाता है. आयुर्वेद में सदियों से सदाबहार से डायबिटीज का इलाज किया जाता है. इतना ही नहीं सदाबहार फूल में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जिसके कारण यह जोड़ों का दर्द सहित इंफ्लामेशन वाले कई दर्द को दूर करता है.

इस तरह कम करता है ब्लड शुगर

इधर एनसीबीआई यानी अमेरिकन नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन जर्नल में छपी एक स्टडी में दावा किया गया है कि सदाबहार फूल की पत्तियों के जूस से ब्लड शुगर को बहुत कम किया जा सकता है. आंध्र यूनिवर्सिटी और सिडनी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चूहों पर किए अपने अध्ययन में डायबेटिक चूहों को कई ग्रूप में बांट दिया और इन्हें फिर सदाबहार की पत्तियों से निकाले रस को पिलाया गया. इसके बाद कई दिनों तक इन चूहों की गतिविधियों और इनकी हेल्थ की जानकारी ली गई. कुछ दिन की स्टडी के बाद सदाबहार फूल की पत्तियों से आश्चर्य़जनक परिणाम सामने आए.

सीधे पैंक्रियाज को सक्रिय करता है जूस

अध्ययन में पाया गया कि सदाबहार फूल की पत्तियों के जूस से जो चूहे डायबेटिक थे वे भी और जो नहीं थे, उनमें भी ब्लड शुगर तेजी से घट गया. सदाबहार फूल की पत्तियों में मौजूद कंपाउंड सीधे पैंक्रियाज में मौजूद बीटा सेल्स को सक्रिय करता है. यही बीटा सेल्स इंसुलिन को बनाता है. यानी जब बीटा सेल्स सही हो गया तो इंसुलिन भी अपने आप बनने लगा.

सदाबहार का कैसे इस्तेमाल करें

सदाबहार की पत्तियों को सूखा लें और उसका पाउडर बना लें. फिर इसे एयर टाइट कंटेनर में रख दें. सुबह उठते ही एक गिलास पानी या बेजिटेबल जूस में एक चम्मच सदाबहार की पत्तियों से बने पाउडर को डाल दें और पी जाएं. दिन भर ब्लड शुगर नहीं बढ़ेगा. इतना ही नहीं यह कोलेस्ट्रॉल को भी नहीं बढ़ने देता है. अगर पाउडर पसंद नहीं है तो सदाबहार की पत्तियों को सुबह-सुबह चबाएं या सदाबहार के पत्ते की चाय बनाकर पीएं. सुबह में खाली पेट पीने से इसके कई फायदे होंगे. हालांकि सदाबहार का सेवन करने से पहले डॉक्टर से राय ले लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

इसे भी पढ़ें-इस टैबलेट को वजन कम करने में लोग धड़ल्ले से करने लगे हैं यूज, एक्सपर्ट भी बताते हैं सही, पर कुछ शंकाएं भी

इसे भी पढ़ें-महिला का शरीर कब होता सबसे ज्यादा हॉट, कितना होता है बॉडी का नॉर्मल टेंपरेचर, जवाब जान हो जाएंगे हैरान

Tags: Diabetes, Health, Health tips, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top