हाइलाइट्स
अपनी डाइजेस्टिव हेल्थ को नजरअंदाज करने से कई प्रॉब्लम्स का रिस्क बढ़ जाता है.
डाइजेस्टिव प्रॉब्लम्स से बचने के लिए अपने इंटेस्टाइन को कुछ तरीकों से डेटॉक्स किया जा सकता है.
इंटेस्टाइन को डेटॉक्स करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना जरूरी है.
Ways to detox intestines: हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम, जिस फूड को हम खाते हैं, उसे शरीर के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स में ब्रेक डाउन करता है. अगर हम अपनी डाइजेस्टिव हेल्थ को नजरअंदाज करते हैं, तो इससे कई प्रॉब्लम्स का रिस्क बढ़ जाता है. गैस से लेकर हार्टबर्न तक कोई न कोई समस्या हर किसी को होती है. ऐसे में, डायजेस्टिव हेल्थ को सुधारने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि डायजेस्टिव सिस्टम सही से काम कर सके और संपूर्ण हेल्थ में सुधार हो सके. इसके लिए लाइफस्टाइल में सही बदलाव लाना बहुत आवश्यक है. डाइजेस्टिव प्रॉब्लम्स से बचने के लिए अपने इंटेस्टाइन को कुछ तरीकों से डेटॉक्स किया जा सकता है. आइए जानें इस तरीकों के बारे में.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या इनबॉर्न मेटाबॉलिज्म डिसऑर्डर, जानिए इनसे कैसे बचें
इंटेस्टाइन को डेटॉक्स करने के तरीके कौन से हैं?
हेल्थलाइन के अनुसार हमारा इंटेस्टाइन या गट बेहद कॉम्प्लेक्स होता है. लाइफस्टाइल और डायटरी चेंजेज से इंटेस्टाइन के साथ ही संपूर्ण हेल्थ को सुधारने में मदद मिलती है. इंटेस्टाइन को डेटॉक्स करने के तरीके इस प्रकार हैं:
अधिक पानी पीएं- संतुलित मात्रा में पानी पीना और हाइड्रेट रहना इंटेस्टाइन को हेल्दी रखने का सबसे सामान्य तरीका है. रोजाना छह से आठ गिलास गुनगुना पानी पीने से आंतों की सफाई होती है, जिससे इंटेस्टाइन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
फाइबर युक्त आहार का सेवन– अपने आहार में पर्याप्त मात्रा में फाइबर को शामिल कर के भी इंटेस्टाइन को डेटॉक्स किया जा सकता है, इसके लिए अपने आहार में फल, सब्जियां, साबुत अनाज आदि को शामिल करें.
स्मोकिंग जैसी बुरी आदतों से बचें– स्मोकिंग, अधिक कैफीन, एल्कोहॉल आदि का प्रभाव हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है जिससे स्टमक अल्सर और हार्टबर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में अपने इंटेस्टाइन को डेटॉक्स करने के लिए इन बुरी आदतों से बचना चाहिए.
नियमित एक्सरसाइज करें– नियमित व्यायाम करने से डाइजेस्टिव सिस्टम में फूड अच्छे से मूव कर पाता है जिससे कब्ज से बचाव होता है और इंटेस्टाइन डेटॉक्स होता है. इससे बॉडी वेट भी बैलेंस रखने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए सर्दियों में पिएं इन 5 चीजों का जूस, काबू में रहेगी डायबिटीज
हाई फैट युक्त फूड्स से बचें- इंटेस्टाइन को डेटॉक्स करने के लिए हाई फैट युक्त आहार का सेवन करने से बचें. हाय फैट युक्त आहार से डाइजेस्टिव प्रोसेस स्लो हो जाती है और कई परेशानियां हो सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Life, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 17:38 IST
