स्वास्थ्य

आपने भी लंबे समय से नहीं धोई है बेडशीट? लापरवाही पड़ सकती है भारी, तुरंत करें साफ वरना हो सकती हैं 5 बड़ी बीमारियां

आपने भी लंबे समय से नहीं धोई है बेडशीट? लापरवाही पड़ सकती है भारी, तुरंत करें साफ वरना हो सकती हैं 5 बड़ी बीमारियां


हाइलाइट्स

बेडशीट को समय पर नहीं बदले से शरीर में संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
नियमित हाइजीन ना बना पाने से आपके बेड में बैक्टीरिया इकठ्ठे हो जाते हैं.

Disadvantages of dirty bedsheet: खुद को हेल्दी रखने के लिए सिर्फ खान-पान ही नहीं, साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है. क्योंकि गंदगी कई बीमारियों की जड़ होती है. ऐसे में जरूरी है कि खुद के साथ-साथ घर की भी सफाई का विशेष ध्यान रखें. खासतौर पर बेडशीट का. क्योंकि इंसान खुद को रिलेक्स फील कराने के लिए सबसे ज्यादा बेडरूम में ही समय गुजारता है. ऐसे यदि बेडशीट, तकिया कवर, तकिया या कंबल में ही गंदगी होगी तो बीमारी का खतरा तो बढ़ेगा ही. बता दें कि, यदि नियमित रूप से हाइजीन ना बना पाने के कारण आपके बेड में बैक्टीरिया या फिर अन्य तरह के माइक्रो ऑर्गेनिज्म इकठ्ठे हो जाते हैं तो आपको कई बीमारियों और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ाते हैं. इसलिए नियमित इनकी साफ सफाई करते रहना बहुत ही जरूरी होता है. आइए वेबएमडी की खबर के मुताबिक जानते हैं बेडशीट न धोने से कौन से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है.

गंदी बेडशीट के 5 बड़े नुकसान

फॉलिकुलाइट्स: बेडशीट को समय पर बदला या धोया नहीं जाए तो यह सेहत को नुकसान पहुंचाता है. बता दें कि, यदि आप समय पर बेड शीट को नहीं बदलते हैं तो उस पर आपकी डेड स्किन सेल्स, पसीना और तेल जैसी चीजें इकठ्ठी हो जाती हैं. इसके चलते आपके सिर में हेयर फॉलिकल बंद हो सकती हैं. इस स्थिति में आपको सिर में लाल, सूजे हुए बंप जैसी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. ऐसा तब होता है, जब बैक्टीरिया इकठ्ठे होते हैं.

रिंगवर्म: कपड़ों में गंदगी के साथ नमी कई बार रिंगवर्म का कारण बन जाती है. यह एक तरह का इन्फेक्शन होता है. इसका मुख्य कारण फंगी होती है, जो हल्की सी नमी वाले क्षेत्रों में पैदा हो जाती है. इससे बचने के लिए आपको तुरंत इस बेड शीट को बदल कर इसे साफ करना चाहिए। इससे आपकी आंखों में पानी आना, खुजली होना और स्किन पर लाल रंग के रैश हो जाना आदि शामिल होता है।

एक्ने: गंदी बेड शीट पर सिबम इकट्ठा हो सकता है, जिसकी वजह से आपको स्किन पर एक्ने और ब्रेक आउट देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि, जब रोजाना हमारी स्किन इन बैक्टीरिया के संपर्क में आती है तो आपकी स्किन की हालत और भी ज्यादा खराब हो सकती है और रोजाना आपको एक नया पिंपल हो सकता है. इसके चलते आपको स्किन में सूजन भी देखने को मिल सकती है. ऐसा होने पर बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  वेगस नस दबाने मात्र से माइग्रेन और स्ट्रेस जैसी बीमारियां हो जाएंगी खत्म, जान लें इसके और भी फायदे

इम्पेटिगो: यदि आपके शरीर में चोट या घाव है तो ऐसी स्थिति में आपको गंदगी से जरूर बचना चाहिए. दरअसल, शरीर में चोट या जख्म होने से संक्रमण का रिस्क अधिक बढ़ जाता है. बता दें कि, इस स्थिति में बैक्टीरिया आपकी स्किन के घाव वाले जगह से अंदर प्रवेश कर जाते हैं, जिससे इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे ही इम्पेटिगी स्किन के अलग-अलग भागों में फेल जाती है और कुछ अन्य लक्षण भी इसके आपको देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  सावधान! जिंदगी के लिए धीमा जहर है मोमोज, खाने से करें परहेज, डॉक्टर ने बताईं 5 हैरान कर देने वाली बात

एथलीट फुट: बेडशीट में मौजूद फंगस एथलीट फुट की परेशानी को भी बढ़ा देते हैं. बता दें कि, यह भी एक फंगल इन्फेक्शन ही है. जो अक्सर बरसात के मौसम में ही अधिक देखने को मिलती है. यह परेशानी भी बेडशीट में मौजूद होने वाली फंगस के संपर्क में आने से हो सकती है. इसके होने से आपको काफी ज्यादा खुजली और स्किन पर अलग-अलग भागों में लाल निशान भी हो सकते हैं. इसके अलावा पैर की स्किन भी उतरने और फटने लगती है.

Tags: Health News, Health tips, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top