स्वास्थ्य

अब ये सॉफ्टवेयर लगाएगा कैंसर का पता, IIIT भागलपुर में रिसर्च जारी, जानिए कैसे करेगा काम

अब ये सॉफ्टवेयर लगाएगा कैंसर का पता, IIIT भागलपुर में रिसर्च जारी, जानिए कैसे करेगा काम


सत्यम कुमार/भागलपुर. जिले के लगातार नई खोज जारी है. टीबी के बाद अब ब्लडकैंसर की जांच आसान होगी. इसको लेकर IIIT भागलपुर में रिसर्च जारी है. बहुत जल्द सॉफ्टवेयर तैयार हो जाएगा. फिर इसकी जांच आसान होगी. इस सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले IIIT भागलपुर के डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि कैंसर मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अभी के समय में ब्लड कैंसर को पहचानना या जांच करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन मेरा प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इसको पहचानना थोड़ा आसान हो जाएगा.

शोधकर्ता डॉ.चंदन कुमार ने बताया कि भागलपुर IIIT अपने नए आयाम को लगातार कायम कर रहा है. ब्लड कैंसर की जांच IIIT के वैज्ञानिक ने इस पर रिसर्च शुरू कर दी है. उन्होंने ने आगे बताया कि अभी के समय में ब्लड केंसर को पहचाना या जांच करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. लेकिन इस सॉफ्टवेयर के बन जाने से इसको पहचान पाना थोड़ा आसान हो जाएगा. चंदन ने बताया कि इस पर लगातार काम जारी है. इस साल के अंत तक यह सॉफ्टवेयर तैयार हो जाएगा. डॉक्टर को भी इससे आसानी होगी.

चंदन ने बताया कि ब्लड इमेज एनालिसिस के जरिए लक्यूमिया डिटेक्शन पर काम कर रहे हैं. इलबरी लेबल पर जीआई के जरिये डिटेक्ट करने का काम कर रहे हैं. इसमें 90% से ज्यादा है. इसको और इम्प्रूव करने की कोशिश की जा रही है. इन सभी चीजों को डेवलप करके एक अच्छा सॉफ्टवेयर बना रहे हैं. इसमें ब्लड सेम्पल को लेकर उसका इमेज लेकर ब्लास्ट सेल को काउंट करके इसकी पहचान करेगा. कैंसर है या नहीं ये पता चल पाएगा. अभी डॉक्टर्स को काफी मशक्कत से इसका पता चलता है. लोगों को डॉक्टर बताते थे, लेकिन अब मशीन ही इसकी जानकारी दे देगी कि आपको ब्लड कैंसर है या नहीं. इस तरीके से इसकी जांच भी आसान हो जाएगी. चंदन ने बताया कि कम दामों में लोगों को सुविधा उपलब्ध हो पाए इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 15:38 IST



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top