मनोरंजन

YouTuber Actor Prajakta Koli Gets Engaged to Boyfriend Vrishank Khanal | इस एक्ट्रेस ने चुपके से की सगाई; पहले फोटो किया शेयर, फिर खुल्लेआम बताया अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम

script


Prajakta Koli Engagement: प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल संग सगाई कर ली है। आइए जानते हैं कौन हैं प्राजक्ता कोली। जिन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम बताया है।

Actor Prajakta Koli Gets Engaged To Boyfriend Vrishank Khanal: नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मिसमैच्ड’ फेम प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस लंबे समय से वृषांक खनाल को डेट कर रही थीं।

अब प्राजक्ता ने उनसे इंगेजमेंट कर ली है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर संग फोटो पोस्ट की है जिसमें वे अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली ने रविवार सुबह घोषणा की कि उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से सगाई कर ली है। इस पर वरुण धवन, गुनीत मोंगा और ‘नेवर हैव आई एवर’ स्टार मैत्रेयी रामकृष्णन सहित अन्य स्टार्स ने रिएक्शन दिया।

प्राजक्ता ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर वृषांक के साथ एक तस्वीर साझा की, जो कथित तौर पर पेशे से वकील हैं। उन्होंने सगाई की रिंग भी फ्लॉन्ट करते हुए वृषांक के साथ एक सेल्फी शेयर की और कैप्शन दिया: “वृशांक खनाल अब मेरे एक्स बॉयफ्रेंड हैं।”



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top