नई दिल्लीPublished: Dec 19, 2022 12:58:23 pm
Pathaan Controversy: इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) पर काफी विवाद हो रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ऑरेंज बिकिनी के रंग को ‘भगवा’ बताकर भावनाओं के आहत होने की बात कही जा रही है। इसी बीच शाहरुख और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की एक विवादित फोटो वायरल हो रही है।

Shah Rukh Khan Yogi Adityanath Controversy Photo
Pathaan Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने से लेकर रिलीज न करने की अपील कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख (SRK) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल में फिल्म का एक गाना ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हुआ था, जिसपर काफी विवाद हो रहा है। गाने को SRK और दीपिका पर फिल्माया गया था। गाने में दीपिका आखिर में ऑरेंज कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं, जिसको ‘भगवा’ रंग बताया जा रहा है।
