मनोरंजन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Gultesham will played lead actor in naagin 7 show of ekta kapoor | एकता कपूर के शो का नया नाग होगा ये हैंडसम हंक, देखते ही दिल हार बैठेगी नागिन!

script


locationमुंबईPublished: Mar 17, 2023 12:26:36 pm

Ekta Kapoor Confirm Naagin 7 Lead Actor : एकता कपूर ने जब से हिट फ्रेंचाइजी नागिन के सातवें पार्ट का ऐलान किया है। तभी से शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही हैं। अब चर्चा है कि नागिन 7 में नाग के किरदार के लिए लीड एक्टर को फाइनल कर लिया गया है।

yeh_rishta_kya_kehlata_hai_fame_gultesham_will_played_lead_actor_in_naagin_7_show_of_ekta_kapoor.jpg
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का फेमस टीवी सीरियल ‘नागिन’ (Naagin) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि इन दिनों शो का छठां सीजन चल रहा है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) लीड रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन जब से टीवी की क्वीन एकता कपूर ने ‘नागिन’ के सातवें सीजन का ऐलान किया है, तभी से नई स्टार कास्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसके लिए कास्टिंग भी शुरू हो गई है। इस बीच खबर है कि नागिन 7 (Naagin 7) के लिए एकता कपूर ने अपने नए नाग को सिलेक्ट कर लिया है। उन्होंने टीवी के एक हैंडसम हंक को शो के एक्टर के लिए फाइनल किया गया है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top