भले ये शादी ऑनस्क्रीन हो रही हो, लेकिन अक्षरा को रॉयल दुल्हन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। तो चलिए जानते हैं कि अक्षरा के लहंगे पर कितने पैसे उड़ाए गए हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा को दुल्हन के रूप में देखकर आपको ‘पद्मावत’ की दीपिका पादुकोण की याद आएगी, क्योंकि उन्हें बिल्कुल वैसा ही लुक दिया गया है।
उनके लहंगे से लेकर ज्वेलरी को शाही टच दिया गया है। लहंगा इतना खूबसूरत है कि आपकी निगाहें इससे नहीं हटेंगी, लेकिन इसकी कीमत सुनकर आपके दांत खट्टे हो जाएंगे। जी हां बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस लहंगे पर मेकर्स ने 2,35000 हजार रुपये बहाए हैं।
इसके साथ ही लहंगे पर अमेरिकन डायमंड से काम किया गया है, जो कि काफी महंगा होता। इसके साथ ही इसे समें एंटिक डोरी, पीटा आरी कढ़ाई हुई है, साथ ही इसे स्वरॉव्स्की, मोती और मैसूर बंधनी से सजाया गया है, जिससे लहंगा और खूबसूरत लग रहा है।
