मनोरंजन

will shilpa shinde return in bhabhiji ghar par hain as angoori bhabhi know the reason | ‘भाबी जी घर पर हैं’ में फिर से होगी Shilpa Shinde की वापसी! शो में Shubhangi Atre को करेंगी रिप्लेस

open-button


आपको बता दें कि शो में मेकर्स से झगड़े के बाद शिल्पा शिंदे को शुभंगी अत्रे ने रिप्लेस किया था। सबसे जब शिल्पा शिंदे ने सोनी सब टीवी के कॉमेडी शो ‘चिड़िया घर’ के मशहूर किरदार कोयल को ‘अलविदा’ कहा था तब उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ली थी। भाबी जी घर पर है में भी अंगूरी भाबी का किरदार डेढ़ साल तक शिल्पा शिंदे ने निभाया था, लेकिन चैनल और मेकर्स से हुए विवादों के बीच शिल्पा ने ये शो छोड़ दिया और उनका अंगूरी भाबी का किरदार भी शुभांगी अत्रे को मिला था।

shilpa shinde शुभांगी अत्रे ने झलक दिखला जा 10 के लिए हामी भर दी थी। शुभांगी अत्रे ने तो डांस प्रैक्टिस भी करना शुरू कर दिया था। कमर में चोट लगने की वजह से शुभांगी अत्रे झलक दिखला जा 10 का हिस्सा नहीं बन सकीं। जैसे ही मेकर्स ने शिल्पा शिंदे को झलक दिखला जा 10 में आने का ऑफर दिया। शिल्पा शिंदे ने बिना देर किए झलक दिखला जा 10 का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। अब खबर आ रही है कि चोटिल होने के बाद शुभांगी अत्रे को ‘भाबी जी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे फिर एक भार रिप्लेस करेंगी।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top