मनोरंजन

Will keep doing films on social issues like ‘OMG 2’: Yami Gautam | कहानी को पर्दे पर उतारना मेरा काम, आगे भी ‘OMG 2’ जैसी सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित फिल्में करती रहूंगी: Yami Gautam

Will keep doing films on social issues like 'OMG 2': Yami Gautam | कहानी को पर्दे पर उतारना मेरा काम, आगे भी 'OMG 2' जैसी सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित फिल्में करती रहूंगी: Yami Gautam


locationजयपुरPublished: Aug 17, 2023 01:46:09 pm

फिल्म ‘ओएमजी 2(OMG 2)’ में यामी गौतम(Yami Gautam) वकील के किरदार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के प्रदर्शन और अन्य कई मुद्दों पर यामी ने पत्रिका से खास बातचीत की।

 

Yami Gautam

Yami Gautam

Yami Gautam on OMG 2: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म में यामी गौतम वकील के किरदार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ‘ओएमजी 2’ फिल्म के प्रदर्शन और अन्य कई मुद्दों पर यामी ने पत्रिका से खास बातचीत की। बता दें कि यामी ने टीवी से फिल्मों तक, काफी लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने साल 2012 में शूजीत सरकार की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत की। वर्ष 2019 में रिलीज हुई ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म से उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। उनकी अगली कॉमेडी फिल्म फिल्म ‘धूम धाम’ जल्द रिलीज होने वाली। वहीं एक रेल दुर्घटना पर आधारित अनटाइटल फिल्म भी उनकी झोली में है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top