मुंबईPublished: May 22, 2023 04:02:34 pm
War 2 Release Date Out : बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं। दोनो की फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट आया है।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) पिछले काफी समय से खबरों में बनी हुई है। अब तक चर्चा थी कि इस फिल्म से साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) भी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि इसपर आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन खुद ऋतिक रोशन और एनटीआर इस फिल्म को लेकर बड़ा इशारा दे चुके हैं। बीते दिनों ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया जिससे साफ हो गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ ‘वॉर 2’ में काम कर रहे हैं। इस बीच फिल्म की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट मिला है।
