Published: Oct 09, 2023 02:51:23 pm
OTT On Khufiya: तब्बू की फिल्म ‘खुफिया’ में वामिका गब्बी को ज्यादा पंसद किया जा रहा है उनके फिल्म में बोल्डसीन वीडियो सामने आए हैं।
वामिका गब्बी ने दिए फिल्म खुफिया में बोल्डसीन
Wamiqa Gabbi Bold Videos in Khufiya: बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी ओटीटी पर रिलीज फिल्म खुफिया को लेकर काफी चर्चा में है पर उनके अलावा अब वामिका घब्बी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं फैंस भी इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म मे वामिका का दर्शकों को अलग ही अवतार देखने को मिला है। दरअसल खुफिया में वामिका ने भर-भरके बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म में वामिका ने अपनी संस्कारी छवि को तोड़ दिया है।
