
यह भी पढ़ें
दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस पर बनेगी फिल्म, ये होगा टाइटल
फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को 16 दिसंबर को ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भीइ शेयर किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लेडीज एंड जेंटलमेन, लगता है @vickykaushal09 ने चूज कर लिया है…#FunVicky! #GovindaNaamMera डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है।’ उन्होंने बताया कि इस फिल्म की लाइन में फन भी है, ड्रामा भी है, दर्द भी है, दुख भी है, मसाला भी है और रेंज भी है।
