चेन्नईPublished: Sep 03, 2023 06:22:27 am
RS Shivaji passes Away: शिवाजी 1 सितंबर को रिलीज हुई लकी मैन में भी नजर आए हैं।
आरएस शिवाजी
RS Shivaji passes Away: तेलुगु एक्टर और कॉमेडियन आरएस शिवाजी का निधन हो गया है। शनिवार सुबह चेन्नई में उन्होंने आखिरी सांस ली। एक्टर की उम्र 66 साल की थी। शिवाजी कई तरह की बीमारियों का सामना कर रहे थे। शिवाजी अभिनेता और निर्माता एमआर संथानम के बेटे और एक्टर-डायरेक्टर संथान भारती के भाई थे।
