मनोरंजन

Vaibhavi Upadhyay death Sarabhai Vs Sarabhai 2 starrer jasmin died in car accident due to falling into ditch | ‘साराभाई वर्सेस साराभाई 2’ की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत, कार खाई में गिरने से हुआ हादसा

script


locationमुंबईPublished: May 24, 2023 09:35:34 am

Vaibhavi Upadhyaya Death : 32 साल की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रसिद्ध तीर्थन वैली जा रही थी। जहां अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से एक्ट्रेस दुर्घटना का शिकार हो गईं और मौके प ही उनकी मौत हो गई।

vaibhavi_upadhyay_death_sarabhai_vs_sarabhai_2_starrer_jasmin_died_in_car_accident_due_to_falling_into_ditch.png

टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई 2’ में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) को लेकर बहुत बुरी खबर आई है। एक्ट्रेस का सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में निधन हो गया। वैभवी उपाध्याय की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। वह फॉर्च्यूनर कार हादसे का शिकार हो गई थीं। इस हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उनके साथ कार में सवार एक शख्य घायल हो गया। जिसके बाद घायल शख्स को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया था।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top