मनोरंजन

urfi javed reveals she is jobless now says people scared of me | इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी उर्फी जावेद को नहीं मिल रहा काम, जाने क्या कहा एक्ट्रेस ने

open-button


हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया हैं कि- ‘मेरे पास काम नहीं है…मैं क्यों झूठ बोलूं? एक्टिंग में अभी मेरा पास कोई काम नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह हैं कि मैं सोशल मीडिया पर्सन हूं। इंडस्ट्री में मेरे काफी सारें दोस्त नहीं हैं। लेकिन लोगों को ऐसा लगता हैं कि अगर हम इसे काम देगे और थोड़ी सी भी गड़बड़ हुई तो यह सोशल मीडिया पर सब कुछ डाल देगी। लोग इसलिए मुझे काम देने से डरते हैं।

बता दे कि घर वालों के टॉर्चर के कारण उर्फी घर छोड़कर दिल्ली चली गई थी। उर्फी ने दिल्ली में कुछ समय कॉल सेंटर में जॉब की हैं। लेकिन वहां भी उन्हें खुशी नहीं मिली थी। जिसके कारण उर्फी ने कॉल सेंटर का जाॅब छोड़ दिया था। साथ ही उर्फी ने दिल्ली को छोड़कर मुम्बई आने का फैसला बना लिया।

आपको बता दे कि मुम्बई आने के बाद भी बाॅलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था। उन्होने काफी ज्यादा मेहनत की हैं अपना करियर बनाने के लिए। बता दे कि उनकी मेहनत के कारण ही उन्हें साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी ने आने का मौका मिला लेकिन बता दे कि एक्ट्रेस वहां भी लंबे समय तक टिक नहीं पाई।

यह भी पढ़ें

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापू जी का रोल हुआ था ऑफर, जाने फिर कैसे मिला ‘जेठालाल’ का किरदार





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top