उर्फी ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके रिश्तेदार कपड़े कैंची से काट दिया करते थे। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने दिल का राज खोला हैं। इस दौरान उर्फी जावेद ने अपनी पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘पॉपुलैरिटी का पूरा क्रेडिट पैपराजी को जाता है। अगर मेरा बस चले तो मैं सभी पैपराजी को घर और कार गिफ्ट करु। उर्फी का कहना हैं कि पैपराजी के कारण ही वह इतनी ज्यादा फेंमस हो पाई हैं।
उर्फी जावेद आगे कहती हैं कि जब भी उनकी शादी होगी वह सभी पैपराजी को अपनी शादी में जरुर बुलाएगी। कई ऐसी खबरें आई थीं कि उर्फी पैपराजी को फोटो पोस्ट करने के पैसे देती हैं.’ इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए उर्फी ने कहा कि ‘लोग तो हमेशा सवाल करेंगे. मैं मर भी जाऊंगी तब भी सवाल ही उठाएंगे।
आपको बता दे कि उर्फी अपने रिश्तेदारों के बारें में बात करते हुए कहती हैं कि- ‘एक दिन मेरे पिता के साथ कुछ रिश्तेदार घर आए थे। मैं हरमेशा से ही बोल्ड कपड़े पहनती थी। मेरे रिश्तेदारों को मेरे कपड़े पसंद नही आए और उन्होने गुस्से में मेरे कपड़ो को काट दिया। एक वह दिन था और एक आज का दिन हैं वही रिश्तेदार मेरे साथ शेल्फी लेना चाहते हैं।
लड़की बनकर जेंट्स वॉशरूम में चले गए थे ऋषि कपूर, वहां मौजूद लड़को का कुछ ऐसा था रिएक्शन
