
यह भी पढ़ें
Lust Stories में काम करने से फूली नहीं समा रहीं Neena Gupta, कहा उम्र के इस पड़ाव में ऐसा रोल…
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 18, 2022
जैसे ही उर्फी जावेद का ये वीडियो (Urfi Jved Latest Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, कार्टून की कमी नहीं है हमारे देश में… इसी तरह से दूसरे ने लिखा, अब ये कौन सी पागलपंती है, हद हो गई, अब तो कोई इसे देश से बाहर निकालो। इसके अलावा कई यूजर्स भद्दे कमेंट भी करते दिखे। गौरतलब है कि इससे पहले उर्फी ब्लेड, लोहे की चेन, मोबाइल सिम वगैरह ये बनी ड्रेस पहन चुकी हैं। इस बार उनका ये रूप देखकर फैंस भी भड़क गए हैं।
यह भी पढ़ें
Sara Ali Khan ने चारपाई पर बैठकर दिखाई दिलकश अदाएं, यूजर्स ने पूछा शुभमन गिल का गांव है क्या?
