
नेहा ने आगे कहा कि ‘अब कुछ कहेंगे की मैं भी तो राजपूत समाज से हूं। तो कहते रहिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं यहां जो सच है सिर्फ उसका साथ दूंगी… आप कहते हैं कि आप अब पिता हैं और मेरी बेटी के लिए गंदे गाने गाए जा रहे है। तो पहले ये बताइए कि शुरुआत किसने की थी। आपने ही तो ये सब शुरू किया था, जब आप खुद एक पिता है तो ऐसे गंदे-गंदे गानों को क्यों गाते हैं?
नेहा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने खेसारी लाल यादव (Khesari Lala Yadav) पर भड़कते हुए आगे कहा कि ‘जब किसी और की बेटी के साथ गंदे गानों पर नाचते हो तब नहीं सोचते कि मेरी बेटी क्या कहेगी, कि उसका पिता कैसे गंदे गानों पर नाच रहा है?। जब आप गंदे गाने गाते हैं उसपर नाचते हैं तब तो आपको सिर्फ पैसा दिखाई देता है। दुनियाभर में भोजपुरी को बदनाम कर दिया। लेकिन जब आपके घर में बीवी है, एक बेटी है तब तो ये सब गाना छोड़ देना चाहिए।
नाना पाटेकर के प्यार में दीवानी थी तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस, क्या आपने पहचाना?
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) December 3, 2022
गौरतलब है कि भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lala Yadav) ने हाल ही में एक लाइव वीडियो के जरिए फैंस से कहा था कि उन्हें काफी परेशान किया जा रहा है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगे। इस बीच उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी बेटी की तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल कर कुछ लोग अश्लील गाने भी बना रहे हैं। खेसारी ने कहा था कि एक पिता के तौर पर वो कैसे अपनी बेटी को मुंह दिखाएंगे।
सर्कस ट्रेलर आउट : कॉमेडी से आपको गुदगुदाने आ गया रणवीर सिंह की सर्कस का ट्रेलर, देख नहीं रुकेगी हंसी
