Published: Dec 26, 2022 03:53:56 pm
तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक तरफ 27 वर्षीय एक्टर शीजान खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट ने शीजान को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की उस दिन तुनिषा और शीजान ने साथ में लंच किया था।

Tunisha suicide case 10 big updates
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने एक सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी आत्महत्या से टीवी मनोरंजन जगत को झटका लगा है। इस केस में कई नए खुलासे हुए। मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्त शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस मामले में शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) ते तहत केस दर्ज किया गया। अब वह 4 दिन की पुलिस हिरासत में है। वहीं, दूसरी तरफ सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि 20 साल की तुनिषा ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
