Published: Dec 26, 2022 02:36:11 pm
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस हिरासत में बंद शीजान खान ने दावा किया है कि इससे पहले भी तुनिषा ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। शीजान ने तुनिषा की मां को भी इस बारे में बताया था। बता दें, कोर्ट ने रविवार को शीजान को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Tunisha Sharma attempted suicide earlier too: Arrested co-star Sheezan Khan’s big claim
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस हिरासत में बंद तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान ने तुनिषा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार किया है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद लगातार पुलिस शीजान से इस मामले में पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान शीजान ने बड़ा खुलासा किया है। शीजान ने पूछताछ में बताया है कि उनका और तुनिषा का ब्रेकअप हो गया था। उन्होंने ब्रेकअप की वजह दोनों की उम्र का फासला और अलग धर्म बताया है। शीजान खान ने कहा है कि कुछ दिनों पहले तुनिषा ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
