मुंबईPublished: Sep 19, 2023 10:16:28 am
OTT Movies: OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी फिल्में हैं जो काफी ट्रेंड कर रही है वहीं, ये सभी शाहरुख खान की जवान को टक्कर दे रही हैं।
इन दिनों OTT पर जवान को टक्कर देती ये है कुछ फिल्में
Web Series on Netflix: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) की ही धूम मची हुई है। वहीं, अगर OTT की बात करें तो इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस से ज्यादा OTT ट्रेंडिंग पर है। इनमें वे फिल्में शामिल हैं जो सिनेमाघरों के बाद सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। शायद आपके लिए यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि इस लिस्ट में टॉप 3 में प्रभास (Prabhas) की ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म शामिल है। 2023 में मेकर्स से लेकर स्टार्स तक को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ और ट्रोल किया गया उस फिल्म को काफी देखा जा रहा है। बता दें, सोशल मीडिया पर मेकर्स को खरीखोटी सुनाई गईं, उन्हें धमकियां मिली थी। भले ही सिनेमाघरों में यह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन ओटीटी पर यह खूब देखी जा रही है।
