मुंबईPublished: Nov 20, 2023 08:34:06 am
Tiger 3 Box Office Collection Day 8: संडे को ‘टाइगर 3’ ने एक बार फिर अपना कमाल का प्रदर्शन किया है, फिल्म 19 नवंबर को कलेक्शन का सैलाब ले आई है।
‘टाइगर 3’ ने संडे को धासूं कलेक्शन किया है
Box Office Collection: ‘टाइगर 3′ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अपने 8 दिन पूरे कर लिए हैं, फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म का क्रेज ऐसा आया कि दर्शकों ने थिएटर्स में लाइन लगा दी। हर कोई भाईजान की फिल्म देखने के लिए दौड़ पड़ा। ‘टाइगर 3’ अपनी ओपनिंग से ही कमाल की प्रदर्शन कर रही है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने के लिए दोनों के फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस फिल्म को दोनों को रोमांस तो देखा गया है ही साथ में एक्शन का फूल डोज भी है। वहीं, Sacnilk ने पहले संडे के आंकड़े जारी कर दिए हैं जो बेहद शानदार दिखाई दे रहे हैं।
