हाल ही में एक टीवी शो के लेटेस्ट एपिसोड Limitless में क्रिस हेम्सवर्थ ने बताया कि ऐसा नहीं कि ये pre-deterministic जीन हो, लेकिन इस बीमारी को लेकर एक स्ट्रॉन्ग इंडिकेशन दिखा है।
पैपराजी पर फूटा कैटरीना कैफ का गुस्सा
Chris Hemsworth will be taking a break from acting after learning he has a genetic predisposition to Alzheimer’s.
His makeup includes two copies of the gene APOE4, which studies have linked to an increased risk of Alzheimer’s disease.
(Source: https://t.co/sSAUcpgesA) pic.twitter.com/gMigeRS2ZS
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) November 18, 2022
उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि 10 साल पहले से मुझे संकेत दिखने लगे, लेकिन ऐसा नहीं कि इस वजह से मैंने अपना काम छोड़ दिया।
क्रिस ने कहा, ‘मेरे मन में कुछ ऐसा ट्रिगर हुआ है कि मैं कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता हूं। और शो खत्म होने के बाद से मैं उन चीजों को पूरा करने में जुटा हुआ हूं जिसका कॉन्ट्रैक्ट मैंने लिया था। और अब जब मैं इस वीक अपना टूर खत्म करूंगा, मैं घर जाऊंगा और शांति से कुछ समय बिताऊंगा। उस समय को मैं बच्चों के साथ और वाइफ के साथ बिताऊंगा।’
BREAKING: #ChrisHemsworth will be taking a break from acting after learning he has a genetic predisposition to Alzheimer’s. pic.twitter.com/z6O2jViHfK
— LetsCinema (@letscinema) November 18, 2022
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अल्जाइमर वाला हिस्सा अपने इंटरव्यू से हटाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर ये लोगों के लिए एक प्रेरणा साबित हो सके तो अच्छा है, लोग अगर अपना अधिक ध्यान रखें और क्या स्टेप्स आप ले सकते हैं इसे समझ सकें तो यह काफी अच्छा है।
उन्होंने कहा- मेरा कन्सर्न बस इतना है कि मैं इसे तोड़-मरोड़कर पेश करना नहीं चाहता और इसे ओवर ड्रामाटाइज नहीं करना चाहता।
Epic night of celebration at the LIMITLESS premiere! Three years in the making and so grateful for all of the amazing people who helped make the show happen. Hope you get a chance to see it! Streaming now on @DisneyPlus pic.twitter.com/y05j9e6NT6
— Chris Hemsworth (@chrishemsworth) November 17, 2022
वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिस ने अपने करियर में करीब 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें आठ एवेंजर्स की फिल्में हैं। इसके अलावा ट्रेक इनटू डार्कनेस , स्टार ट्रैक, कैश, थॉर, रश, द केबिन इन द वुड्स जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, हाल ही में उनकी ‘थॉर लव एंड थंडर’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
काफी यूनिक हैं इन सेलेब्स के बंगलों के नाम
