दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद एक अतरंगी ड्रेस पहने इवेंट में शामिल हुई। इस दौरान उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही थी। उर्फी से बारिश के मौसम में खाने पीने को लेकर सवाल किया गया था। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि, “बारिश का मौसम है आप भुट्टे खाती होंगी?” इस पर उर्फी ने बताया कि वे भुट्टे नहीं खाती हैं क्योंकि उनके सारे दांत नकली हैं। उर्फी ने जवाब में कहा कि, “अगर मैं भुट्टे खाऊंगी तो मेरे सारे दांत टूट जाएंगे क्योंकि सारे नकली हैं।” हालांकि, उन्होंने आगे बताया कि वे खाने की काफी शौकीन हैं। वो घर पर भजिया तल कर खाती रहती हैं।
वहीं, एक यूजर ने लिखा, दिल से भी खूबसूरत है।
हालांकि, कुछ लोग उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अबे बुड्ढी।”
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 11, 2022
वैसे तो हर कोई Urfi Javed के कपड़ों का मुरीद है, लेकिन इनके कपड़ों के रणवीर सिंह बी फैन हैं। ऐसा हम नहीं खुद एक्टर ने कहा है। जी हां जब कॉफी विद करण में करण ने पूछा कि कौन अपने कपड़े दोबारा रिपीट नहीं करता है। इसपर रणवीर सिंह ने बिना समय लिए तुरंत उर्फी जावेद का नाम ले लिया। उर्फी का नाम सुनते ही आलिया जहां शॉक्ड हो गई तो वहीं करण की भी हल्की सी हंसी छूट गई। वो कहती हैं कि ये बुरा सपना होगा?
कम समय में उर्फी काफी फेमस हो गई हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जैसे ही वो घर से बाहर निकलती हैं उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं। उनका हर लुक मिनटों में हिट हो जाता है।
