नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2022 05:24:37 pm
Tamanna Bhatia : तेलगु -तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करिएर की शुरुवात करने वाली तमन्ना भाटिया आज अपने 32वा जन्मदिन मना रही है। साउथ इंडस्ट्री से अपने फ़िल्मी करिएर की शरुवात करने वाली इस अदाकारा ने अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में आज अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है।

Tamanna Bhatia
Tamanna Bhatia: तेलगु -तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करिएर की शुरुवात करने वाली तमन्ना भाटिया आज अपने 32वा जन्मदिन मना रही है। साउथ इंडस्ट्री से अपने फ़िल्मी करिएर की शरुवात करने वाली इस अदाकारा ने अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में आज अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। आपको बताते चले की तमन्ना ने महज 13 वर्ष की उम्र में अपने स्कूल में एक एनुअल फक्शन पर पार्टिसिपेट किया था, जिसके बाद उन्हें फिल्मो में आने का ऑफर मिला था और महज 15 वर्ष की आयु में उन्होने अपनी पहली फिल्म “चाँद सा रोशन चेहरा “में काम करने का मौका मिला । वही साल 2005 में आयी फिल्म “श्री” की सफलता के बाद तमन्ना साउथ इंडस्ट्री में मशहूर हो गयी । आपको बताते चले की तमन्ना भाटिया ने वर्ष 2005 में ही तब के इंडियन आइडल विनर “अभिजीत सावंत” के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था।
