जयपुरPublished: Dec 19, 2022 04:12:33 pm
आतंक आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बेरोज़गार vibes क्यूं दे रही हैं? भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए हैं क्या?

‘पठान’ के लिए बोलीं स्वरा, क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए ?
फिल्म ‘पठान’ के लिए स्वरा भास्कर ने कहा है ‘क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए। दरअसल फिल्म ‘पठान’ के बेशर्म रंग गाने के ऊपर शुरू हुआ विवाद पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो वहीं, स्वरा भास्कर ने साध्व प्रज्ञा के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बात करते हुए पठान फिल्म के बहिष्कार की मांग की। साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘पठान फिल्म में जिस प्रकार से भगवा का अपमान किया गया है मैं हिंदुओं से अपील करती हूं, उनकी कोई फिल्म न देखें। अगर आपमें हिंदू का सच्चा खून है तो कभी भी इस फिल्म को नहीं देखेंगे और कभी भी इस फिल्म को चलने नहीं देंगे।’ इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि, ‘जिस प्रकार से इस फिल्म में बेशरम कहा है भगवा के रंग को, उनको सावधान करती हूं, उनको इसका सामना करना पड़ेगा।’
