मनोरंजन

Swara Bhaskar shared picture of reception with husband Fahad | स्वरा भास्कर ने पति फहाद संग शेयर की रिसेप्शन की तस्वीर, कहा- शौहर!…

script


Published: Mar 16, 2023 04:02:51 pm

Swara Bhaskar Shared Picture of Reception: स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें कैप्शन देते हुए उन्होंने फहाद को शौहर लिखा है। आज दिल्ली में दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। इस फंक्शन में दोनों के परिवारों के साथ-साथ खास दोस्तों और बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की था।

Swara Bhaskar shared picture of reception with husband Fahad

Swara Bhaskar shared picture of reception with husband Fahad

Swara Bhaskar Shared Picture of Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों उनकी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस पहले ही अपने बॉयफ्रेंड और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं और अब उन्होंने ट्रेडिशनल मैरिज कर बाकी फंक्शन्स भी कर लिए हैं। 12 मार्च से स्वरा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए थे। इसके बाद कपल ने 13 मार्च 2023 को अपनी-अपनी परंपराओं का पालन करते हुए पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की। वहीं 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन हुआ। अब स्वरा ने रिसेप्शन से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top