फोटो पर एक्ट्रेस के फैंस कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने एक ऐसी ही फोटो साझा की ती, जिसमें वो गाड़ी में बैठी हैं और ब्लैक सेड वाले सनग्लासेज लगाए नजर आ रही हैं, जिस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि ‘उनके चश्मे में गाड़ी में मौजूद एल्कोहल की बोतल दिख रही है’।
‘कश्मीरी सिंगर’ पर बनी रही फिल्म में नजर आएंगी Kangana Ranaut, इस डायरेक्टर के साथ करेंगी काम
Why do you wear sunglasses all the time? Well, cause I love to reflect!!! 😉😅💋❤️#sundaymusing #sushamusing #reflect #embody #embrace #naughtyme 👊😄💋
I love you guys!!! #duggadugga 💃🏻🎶 pic.twitter.com/LJkAuymnBj
— sushmita sen (@thesushmitasen) July 31, 2022
वहीं अब अगर सुष्मिता की इस फोटो को पसंद कर रहे हैं और फोटो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘लेकिन आपकी खूबसूरत आंखें नहीं दिखतीं’। वहीं एक यूजर ने लिखा ‘हेटर्स की ओर ध्यान मत दीजिए’। वहीं एक और यूजर लिखता है ‘हमेशा की तरह ब्यूटीफुल लग रही हैं’।
वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को लास्ट टाइम वेब सीरीज ‘आर्या’ में देखा गया था, जिसको काफी पसंद भी किया गया था। इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया था। बता दें कि अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का भी ऐलान हो चुका है, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Salman Khan करेंगे खुद की प्रोटेक्शन? एक्टर के पास होगी खुद की ‘गन’
