मनोरंजन

Sushmita Sen Gave Befitting Reply To Trollers | ‘क्योंकि मुझे ये करना पसंद है’, लगातार ट्रोल हो रहीं Sushmita Sen ने दिया ट्रोलर्स को करारा ‘जवाब’

open-button


फोटो में एक्ट्रेस स्माइल करती नजर आ रही हैं। वहीं इस इस फोटो को साझा करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं ‘आप हमेशा चश्मा क्यों लगाए रहती हैं? वेल, क्योंकि मुझे रिफ्लेक्ट करना पसंद है‘। आगे वह लिखती हैं ‘आई लव यू गाइज’। साथ ही उनकी इस फोटो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

फोटो पर एक्ट्रेस के फैंस कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने एक ऐसी ही फोटो साझा की ती, जिसमें वो गाड़ी में बैठी हैं और ब्लैक सेड वाले सनग्लासेज लगाए नजर आ रही हैं, जिस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि ‘उनके चश्मे में गाड़ी में मौजूद एल्कोहल की बोतल दिख रही है’।

यह भी पढ़ें

‘कश्मीरी सिंगर’ पर बनी रही फिल्म में नजर आएंगी Kangana Ranaut, इस डायरेक्टर के साथ करेंगी काम

वहीं अब अगर सुष्मिता की इस फोटो को पसंद कर रहे हैं और फोटो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘लेकिन आपकी खूबसूरत आंखें नहीं दिखतीं’। वहीं एक यूजर ने लिखा ‘हेटर्स की ओर ध्यान मत दीजिए’। वहीं एक और यूजर लिखता है ‘हमेशा की तरह ब्यूटीफुल लग रही हैं’।

वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को लास्ट टाइम वेब सीरीज ‘आर्या’ में देखा गया था, जिसको काफी पसंद भी किया गया था। इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया था। बता दें कि अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का भी ऐलान हो चुका है, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Salman Khan करेंगे खुद की प्रोटेक्शन? एक्टर के पास होगी खुद की ‘गन’





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top