Gadar 2 Box Office Collection Day 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है।दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। जानिए सनी देओल की गदर 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है।
दूसरे दिन ‘गदर 2’ का कलेक्शन क्या है?
22 साल बाद आई गदर 2 को लेकर फैंस क्रेजी हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। सनी देओल की एक दहाड़ पर थिएटर में पहुंचे फैंस चिल्लाने लगे और जमकर गदर काटा। दूसरे दिन भी गदर 2 हाउसफुल रही और शानदार कमाई करने में कामयाब रही। फिल्म ‘गदर 2’ का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। आईये जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने दूसरे दिन 45 करोड़ का बिजनेस किया है। दो दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। बात करें पहले दिन की तो फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह ये फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है।
