— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 20, 2022
दरअसल, हाल ही में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अपनी अपकमिंग क्राइम वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ (Web Series Dharavi Bank) के लॉन्च इवेंट में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अपनी बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल के रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। एक्टर से जब पूछा गया कि उनकी बेटी अथिया और राहुल की शादी कब होने वाली हैं? इस पर जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरी शादी तो हो गई बेटा। फिर एक्टर ने कहा कि अथिया की शादी जल्दी होगी।’
Shehnaaz Gill को अवॉर्ड लेते हुए याद आए सिद्धार्थ शुक्ला, एक्ट्रेस ने सबके सामने कही दिल की बात
गौरतलब है कि क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty KL Rahul) काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। वहीं कुछ महीने पहले कपल ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे कयास लगाए गए कि यह दोनों रिलेशन में हैं। हालांकि, अथिया ने कई बार केएल राहुल के साथ अपने संबंधों को अफवाह बताया है। लेकिन सुनील शेट्टी ने पहले भी इनकी शादी को लेकर कहा है। एक्टर ने कहा कि उनकी शादी तभी होगी जब दोनों अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरा कर लेते हैं। शादी एक दिन की बात तो नहीं है ना।
Sunshine glow ☀️💛 watch the link below to know more https://t.co/BlrmvynnSS pic.twitter.com/OaEa0CgKtO
— Athiya Shetty (@theathiyashetty) April 27, 2022
वहीं कुछ मीडिया हाउस में दावा किया गया है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty KL Rahul) की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित निवास ‘जहां’ में होगी। शादी के लिए डेकोरेशन्स और अरेंजमेंट्स शुरू हो गए हैं। साथ ही वेडिंग प्लानर भी बुक कर लिया गया है। बता दें कि अथिया शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था।
जब Sushmita Sen के साथ इंटीमेंट सीन करते हुए बेकाबू हो गए थे मिथुन चक्रवर्ती
