मुंबईPublished: May 27, 2023 11:51:56 am
Mahesh Babu SSMB 28 : महेश बाबू की फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ पर एक बड़ा अपडेट आया है। जिसके मुताबिक, मेकर्स फिल्म के टाइटल का ऐलान करने वाले हैं। हालांकि टाइटल का ऐलान करने के लिए एक खास दिन को चुना गया है।
टॉलीवुड के प्रिंस चार्मिंग एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ (SSMB 28) को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस बीच एक्टर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों सुपरस्टार महेश बाबू का एक नया लुक पोस्टर जारी किया गया था। जिसमें वह सिगरेट पीते हुए स्टाइल से चलते दिख रहे थे। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने SSMB 28 की रिलीज बताई थी। लेकिन फिल्म का टाइटल अब तक आउट नहीं किया गया है। लेकिन अब फिल्म के टाइटल ऐलान की डेट भी सामने आ गई है।
