मनोरंजन

SS Rajamouli Was Not Given Free Tickets To Attend Oscars 2023, RRR Filmmaker Paid a Big Amount | ‘आरआरआर’ की टीम को ऑस्कर अवॉर्ड में नहीं मिली थी फ्री एंट्री, एक सीट के लिए एसएस राजामौली को चुकाने पड़े थे इतने पैसे

script


Published: Mar 19, 2023 12:01:49 pm

Oscars 2023: ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। हम सभी ने देखा कि जब गाने ने ऑस्कर में जीत दर्ज की तो न सिर्फ फिल्म की पूरी टीम खुशी से उछल पड़ी बल्कि देशभर के लोगों की खुशियों का ठिकाना न रहा। लेकिन क्या आपको पता हैं कि गाने के कलाकार और फिल्म के निर्देशक को ऑस्कर में शामिल होने के लिए मुफ्त टिकट नहीं दिया गया था।

SS Rajamouli Was Not Given Free Tickets To Attend Oscars 2023, RRR Filmmaker Paid a Big Amount

SS Rajamouli Was Not Given Free Tickets To Attend Oscars 2023, RRR Filmmaker Paid a Big Amount

Oscars 2023: निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनिया भर में अपनी सफलता का परचम लहराया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर से सम्मानित किया गया। गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगिरी में ऑस्कर मिला है। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑस्कर सेरेमनी में ‘आरआरआर’ की टीम को शामिल होने के लिए मुफ्त में एंट्री नहीं दी गई थी। एक सीट रिजर्व करने के लिए फिल्म की टीम को लाखों का खर्चा उठाना पड़ा था।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top